Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Popular Supporting Actors: कचरा से साइलेंसर तक, अपने किरदारों के नाम से ही फेमस हो गए ये एक्टर्स
साल 2003 में राजकुमार हिरानी की फिल्म थ्री इडियट्स रिलीज हुई थी. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में चतुर रामालिंगम उर्फ़ साइलेंसर का किरदार निभाया था ओमी वैद्य ने. यह किरदार इतना पॉपुलर हुआ कि ओमी को लोग साइलेंसर के नाम से ही बुलाने लगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appथ्री इडियट्स में ही एक और किरदार था जो बहुत पॉपुलर हुआ था. इस किरदार का नाम था मिलीमीटर. मिलीमीटर उर्फ मनमोहन का मजेदार किरदार निभाया था एक्टर राहुल कुमार ने. इस फिल्म के बाद राहुल कुमार को लोग मिलीमीटर के नाम से ही जानने लगे थे.
लगान फिल्म में कचरा का रोल प्ले किया था एक्टर आदित्य लखिया ने. हालांकि बहुत कम लोगों को ही उनका असली नाम पता होगा. आदित्य कचरा के नाम से ही काफी पॉपुलर हुए.
यूं तो अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 के कई किरदार पॉपुलर हुए थे लेकिन उनमें से एक प्रमुख नाम था परपेंडिकुलर का. इस कैरेक्टर को निभाया था एक्टर आदित्य कुमार ने. आदित्य आज भी परपेंडिकुलर के नाम से ही पॉपुलर हैं.
इंद्र कुमार की फिल्म धमाल एक बेहतरीन फिल्म थी. फिल्म में एक फनी किरदार था मुथुस्वामी वेणुगोपाल अय्यर का. इसे प्ले किया था एक्टर विनय आप्टे ने. विनय आप्टे को मुथुस्वामी वेणुगोपाल अय्यर के नाम से ही जाना जाने लगा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -