Bigg Boss: Karan Kundrra-Umar Riaz से लेकर Asim Riaz and Sidharth Shukla तक, बिग बॉस के घर में इन जोड़ियों ने दिए BFF Goals
Bigg Boss 15: हर गुजरते दिन के साथ कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) और ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है. घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट अपनी मौजूदगी दर्ज कराने से पीछे नहीं चूक रहे. हाल के एपिसोड्स को देखें तो एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का खेल हद से ज्यादा बढ़ गया है. नौबत यहां तक आ गई है कि दोस्त ही दुश्मन बन रहे हैं, जैसे देवोलीना (Devoleena) और रश्मि (Rashami Desai). हालांकि हर बार की तरह इस सीजन में भी उमर रियाज (Umar Riaz) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की दोस्ती खासी चर्चाओं में है. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही बेस्ट फ्रेंड्स की जोड़ियों के बारे में, जो हर सीजन में राम-लक्ष्मण की तरह साथ रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppManu Punjabi and Manveer Gujjar:मनु और मनवीर सीजन 10 के कंटेस्टेंट थे, ये सभी का मनोरंजन करने और सीजन की सबसे लोकप्रिय बेस्टी बनने में कामयाब रहें, मनवीर ने जहां शो जीता, वहीं दोनों की दोस्ती ने दर्शकों का दिल जीता.
Aly Goni and Rahul Vaidya:बिग बॉस 14 में एली और राहुल की फ्रेंडशिप ने सबका दिल जीत लिया था, उनका बॉन्ड बहुत मजबूत था और ऐसा लग रहा था कि उनकी दोस्ती को कोई तोड़ नहीं पाएगा.
Asim Riaz and Sidharth Shukla: बिग बॉस 13 के घर में ऐसी दोस्ती जिसने सभी को BFF गोल दिए, वो निश्चित रूप से आसीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती थी. दर्शको ने इनकी दोस्ती को जय-वीरू का टैग दिया था. हालाँकि, शो के अंत में, वे एक-दूसरे के खिलाफ हो गए थे.
Devoleena Bhattacharjee and Rashami Desai:इन दोनों ने घर के मुश्किल हालात में हमेशा एक दूसरे का साथ दिया और दर्शको को इनकी फ्रैंडशिप गोल बहुत पसंद आयी थी, सीजन 14 में जब देवोलीना घर में एजाज खान की प्रॉक्सी बनकर आईं तो रश्मि अपनी दोस्त को सपोर्ट करने के लिए घर आई थीं
Karan Kundrra-Umar Riaz:बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और उमर रियाज के बीच एक और अमेजिंग फ्रेंडशिप देखने को मिल रही है. उनका ब्रोमैंस पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर लोगो का दिल जीत रहा है. एक दूसरे के लिए स्टैंड लेना और हर टास्क में एक दूसरे को हेल्प करना, इनकी ऑनेस्ट दोस्ती दर्शको द्वारा बहुत पसंद की जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -