India में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 हॉलीवुड फिल्में, Avengers: Infinity War से लेकर A Lion King तक शामिल
5 Top Hollywood Movies In Indian Box Ofiice:पिछले कुछ सालो में भारतीय दर्शको के बीच हॉलीवुड मूवी के लिए दीवानगी काफी बढ़ गई है. अब हॉलीवुड फिल्म निर्माता अपनी मूवीज को इंग्लिश से हिंदी में डब करवाते है ताकि भारतीय दर्शक फिल्मों को अच्छे से समझ सकें. भारत में फिल्म रिलीज़ करने से निर्माताओं की रिकॉर्डतोड़ कमाई होती है और एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड सेट कर देती है. इस रिपोर्ट में आपको कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसमें Avengers: Infinity War से लेकर The Lion King तक शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजुरासिक वर्ल्ड: साल 2015 में आई 'जुरासिक वर्ल्ड' (Jurassic World) की कमाई 10837.46 करोड़ रुपए रही थी. इसके डायरेक्टर कोलिन ट्रेवोरो थे. जुरासिक वर्ल्ड (Jurassic World) डायनासोर्स एक जानवर द्वारा मचाई गई तबाही पर आधारित थी. फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे एक पालतू डायनासोर बाहर निकलकर कहर ढाता है.
द जंगल बुक: द जंगल बुक (The Jungle Book) ने भारत में 183 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. फिल्म 3डी में रिलीज हुई थी. और क्या बच्चे, क्या जवान.. सभी ने फिल्म को बेहद पसंद किया था.
द लॉयन किंग: द लॉयन किंग (The Lion King) 2019 में आई थी. इस फिल्म को भारत में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. खासकर इसीलिए भी क्योंकि डबिंग शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन ने की थी. फिल्म में भारत में 150 करोड़ का बिजनेस किया था.
एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर: एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर (Avengers: Infinity War) 2018 में रिलीज हुई थी. इस सुपरहीरो फिल्म ने भारत में 223 करोड़ का कलेक्शन किया है. यह भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म है. एवेंजर्स फ्रैंचाइजी की पॉपुलैरिटी भारत में जबरदस्त रही है.
स्टारवॉर्स- द फोर्स अवेकेंस: 'स्टारवॉर्स- द फोर्स अवेकेंस' (Starwars-The Force Awaneks) को भी साल 2015 में ही रिलीज किया गया था, जिसके निर्देशक जेजे अबराम्स थे. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13368. 37 करोड़ रुपए रहा था. साइंस फिक्शन वाली सुपरहीरो फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 13 हजार 336 करोड़ रुपए का व्यापार किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -