In Pics: देसी के साथ वेस्टर्न मिक्स कर आग लगा देती हैं कियारा आडवाणी, देखिए कुछ ऐसे ही साड़ी वाले लुक्स
बॉलीवुड अभिनेत्री और बर्डथे गर्ल कियारा आडवाणी अपने फैशन स्टेंटमेंट को लेकर खासा सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में आज हम आपके कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जब उन्होंने साड़ी के साथ गेम प्ले करते उसे वेस्टर्न टच के साथ टीम अप किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकियारा ने इस गोल्डन मैटेलिक साड़ी के पल्लू को दुपट्टे की तरह ड्रेप किया था जिसमें प्लीटेड स्कर्ट थी. उन्होंने साड़ी को मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था. उन्होंने ब्लैक क्लच के साथ इस लुक को परफेक्ट फिनिशिंग टच दिया.
कियारा आडवाणी ने एक इवेंट के लिए डिज़ाइनर आकांक्षा गजरिया की पिंक सेक्विन साड़ी का चुनाव किया. सफेद के ऊपर पिंक प्रिंट साड़ी की खूबसूरती को और निखार रहा था. कियारा ने साड़ी को स्ट्रैपी ब्लाउज और स्टेटमेंट डायमंड नेकपीस के साथ स्टाइल किया.
एथनिक वियर को भी कियारा बड़ी ही खूबसूरती से कैरी करती हैं. ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट रफ़ल्ड-साड़ी में एक्ट्रेस एकदम देसी गर्ल लग रही हैं. उन्होंने इसे कलरफुल ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
कियारा आडवाणी ने एक बेरी रेड रॉ सिल्क कढ़ाई वाली खूबसूरत साड़ी पहनी थी जिसमें वो बेहद हसीन लग रही थी. साड़ी को एक्ट्रेस ने मिरर वर्क वाले ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था. कियारा ने लुक को पूरा करने के लिए इसे गोल्ड चोकर पहन कर पूरा किया.
कियारा आडवाणी ने इस न्यूट्रल-टोन साड़ी को पहन कर महफिल लूटी. एक्ट्रेस ने इस साड़ी को एक मैचिंग सीक्वेंस ब्लाउज के साथ टीमअप किया. इयररिंग्स और ब्रेसलेट्स के साथ कियारा ने अपने लुक को कम्पलीट किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -