एक्सप्लोरर
Katrina kaif को है Blue Colour से बेहद प्यार, यकीन नहीं होता तो देखें उनकी ये 5 Photo

कैटरीना कैफ(फाइल फोटो)
1/5

इस इलेक्ट्रिक ब्लू ए-लाइन ड्रेस में कैटरीना काफी चमक रही हैं. एक शानदार डेट नाइट के लिए एक्ट्रेस की स्लीवलेस ड्रेस परफेक्ट है. इस ड्रेस को उन्होंने न्यूड स्ट्रैपी सैंडल के साथ पहना था.
2/5

अपनी फिल्म भारत के प्रमोशन के लिए कैटरीना कैफ ने नीले रंग की एक ड्रेस पहनी थी. सेपरेट्स पूरी बाजू के मैचिंग सिल्क श्रग में एक्ट्रेस ने अपने लुक को सिंपल लेकिन स्टनिंग रखा. उन्होंने अपने आउटफिट को एक सिंपल हार, हुप्स और ब्लैक हील्स के साथ एक्सेसराइज़ किया था. कैटरीना ने अपने लुक को पूरा करने के लिए ग्लॉसी न्यूड लिप्स और साइड-पार्टेड ब्लो-ड्राय बालों का चुनाव किया.
3/5

कैटरीना कैफ ने एक अवॉर्ड समारोह में गहरे नीले रंग का लहंगा पहना था. ऑफ-शोल्डर ड्रामेटिक पफ स्लीव्स और स्कर्ट पर गोल्डन फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे को कैटरीना ने स्मोकी आईज, न्यूड लिप्स के साथ शानदार लुक दिया.
4/5

ब्लू ड्रेस में कैटरीना सिंपल, क्लासी और एलिगेंट नज़र आ रही थीं. इस गर्मी के मौसम के लिए एक्ट्रेस की ये ड्रेस बेहतरीन विकल्प है. इस ड्रेस को कैटरीना ने एक ब्लैक बेल्ट के साथ स्टाइल किया जो उनकी ब्लैक प्लेटफॉर्म हील्स से साथ मैच कर रही थी. कैटरीना के सिग्नेचर साइड-पार्टेड स्लीक हेयरडू और न्यूड लिप्स ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.
5/5

नीले रंग के पैंटसूट में कैटरीना स्टनिंग लग रही हैं. इस सूट में कैटरीना एक बॉस महिला की तरह तैयार हुई हैं. इस शानदार लुक को एक्ट्रेस ने नीली स्ट्रैपी हील्स की मैचिंग जोड़ी और साइड-पार्टेड हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया है.
Published at : 18 May 2021 08:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
