5 बार जब Sonam Kapoor ने दिखाया कि कैसे साड़ी के साथ कर सकते हैं एक्सपेरिमेंट
डबल- प्रिंट- फुल-पिंक स्लीव्स वाले हाई-नेक ब्लाउज़ के साथ सोनम कपूर आहूजा की हैंडब्लॉक प्रिंटेड साड़ी किसी के लिए भी एक बेहतरीन पिक बन सकती है. सोनम की साड़ी पर आदिवासी प्रिंट पैटर्न दिया गया है जो काफी खिल कर आ रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअलग आस्तीन के पहने ब्लाउज- फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' (Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga)की स्क्रीनिंग के मौके पर सोनम कपूर (Sonam Kapoor)ने पीले रंग की साड़ी को चुना. सोनम ने एक ही प्रिंट में एक कोर्सेट ब्लाउज के साथ साड़ी को पहना. उनके ब्लाउज में ऑफ-शोल्डर बैलून स्लीव्स थे जो उनके लुक में एक नयापन जोड़ रहे थे.
पारंपरिक जैकेट - जब आप साड़ी पहनने को लेकर दुविधा में हों तब एक पारंपरिक जैकेट खोजें. सोनम कपूर (Sonam kapoor) ने डिजाइनर अनामिका खन्ना की साड़ी के साथ एक पारंपरिक जैकेट पहनी. इस जैकेट को आप कुर्ते के ऊपर भी पहन सकती हैं. सोनम ने साड़ी की हेमलाइन पर मज़ेदार लटकन के साथ अलग लुक देने की कोशिश की है, जिसमें वो कामयाब भी हुई हैं. त्यौहारों की पार्टियों से लेकर सर्दियों की शादियों तक, आप इस लुक को अपना सकती हैं.
रेट्रो ब्लाउज के साथ स्टाइल करें- हालांकि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की अलमारी में अलग-अलग प्रिंटों की कोई कमी नहीं है. सोनम किसी भी डिजाइनर के लिए उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एकदम सही चुनाव साबित होती हैं. वहीं बात करें इस लुक की तो टाई-अप डिटेल और एक्सटेंडेड बेल स्लीव्स, सोनम के साड़ी लुक को एक रेट्रो दिशा में ले गया है.
ड्रेप्स के साथ खेलने से ना डरें- अरमान जैन की शादी के रिसेप्शन के लिए, सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor)ने गुड अर्थ की पहली कलेक्शन को अपनाया. गोटा पट्टी के साथ तैयार की गई इस साड़ी पर ध्यान देने वाली बात है कि सोनम ने साड़ी का फ्रंट ड्रेप - एक कंधे पर और दूसरे कंधे पर पल्लू को कैरी किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -