वो 6 मौके जब Kareena Kapoor का वाकई दिखा बेगम वाला अंदाज, चैन छीन लेगा चेहरे का नूर
पटौदी अपने स्टाइल के लिए खासतौर से जाने जाते हैं और करीना इस इमेज को बखूबी आगे बढ़ा रही हैं. ऐसे में कई मौके आए हैं जब करीना ने ये साबित कर दिया कि वो किसी रियल बेगम से कम नहीं हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप चाहे माने या न माने करीना कपूर में कुछ तो बात है जो उन्हें औरों से जुदा बनाती है. करीना जब भी पब्लिक अपीयरेंस देती हैं तो उनका अंदाज वाकई किसी बेगम से कम नही लगता. अगर यकीन न हो तो ये तस्वीर देख लें. (फोटो - सोशल मीडिया)
ऐसे कई मौके आए जब करीना कपूर किसी रीयल बेगम की तरह लगीं. उनका ड्रेसिंग स्टाइल, उनका कॉन्फिडेंस देखकर उनमें पटौदियों वाली हर खासियत नजर आती है. (फोटो - सोशल मीडिया)
कभी लहंगे तो कभी साड़ी में करीना कपूर अपने परफेक्ट नवाबी स्टाइल की झलक दिखलाती रहती हैं. खासतौर से तब जब सैफ अली खान उनके साथ नवाबों वाले स्टाइल में हों. (फोटो - सोशल मीडिया)
सोहा अली खान की शादी की ये तस्वीर इस बात को समझने के लिए एकदम परफेक्ट है. आल इन व्हाइट ट्रेडिशनल अटायर और पिंक साफा तो इसी पिंक कलर से मैचिंग साड़ी में करीना सैफ की परफेक्ट बेगम लग रही हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
वैसे करीना ने पहले दिन से ही तैयारी कर ली थी कि वो पटौदी फैमिली के लिए सही च्वाइस बनकर दिखाएंगीं. शादी में भी उन्होंने पटौदियों का खानदानी शरारा पहना था जिसमें उनका बेगम वाला लुक खूब पसंद किया गया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -