दशहरे पर यहां देखिए फिल्मों में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर के नाम
विजय भट्ट की 1948 की फिल्म में शोभना समर्थ, प्रेम अदीब, उमाकांत, अमीरबाई कर्नाटकी और राज अदीब ने अभिनय किया था. सीता के रूप में शोभना समर्थ और राम के रूप में प्रेम आदिब बेहद लोकप्रिय हो गए और जनता द्वारा स्वीकार किए गए. चंद्र मोहन ने फिल्म में रावण की भूमिका निभाई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2010 की मणिरत्नम फिल्म में अभिषेक बच्चन ने रावण की भूमिका निभाई थी. महाकाव्य कविता पर आधारित, फिल्म में उन्होंने दानव राजा पर आधारित आदिवासी नेता बीरा मुंडा की भूमिका निभाई है. जहां तमिल स्टार विक्रम ने भगवान राम पर आधारित देव प्रताप सिंह की भूमिका निभाई, वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने सीता पर आधारित रागिनी की भूमिका निभाई.
बृज मोहन व्यास को शायद बाबूभाई मिस्त्री की 1961 की फिल्म संपूर्ण रामायण में रावण की भूमिका के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और हिंदू पौराणिक कथाओं के इतिहास में एक मील का पत्थर बन गई. महिपाल ने फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाई, जबकि अनीत गुहा ने सीता की भूमिका निभाई.
बॉलीवुड में लोकप्रिय खलनायक प्रेम नाथ अपने शानदार करियर में एक बार लंकेश्वर रावण के रूप में दिखाई दिए. उन्होंने 1976 की फिल्म बजरंगबली में खलनायक की भूमिका निभाई थी, जिसमें दारा सिंह थे, जिसमें बिस्वजीत ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -