90 के दशक वाले टीवी के डरावने शो, जिन्हें देखने के बाद उड़ जाती थीं लोगों की नींद
90 का दशक बहुत ही खास दशक था. इस दशक के टीवी सीरियल्स भी बहुत उम्दा हुआ करते थे. जिस तरह से इस दशक के कार्यक्रमों ने सभी को हंसाया, रुलाया, प्यार करना सिखाया, उसी तरह से लोगों को खूब डराया भी. आज हम आपको एक बार फिर उन्हीं कहानियों से रूबरू करवाएंगे, जिसने 90 के दशक में लोगों को खूब डराया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हॉरर शो- इस शो ने साल 1993 में टीवी पर दस्तक दी और साल 1997 तक लोगों को खूब डराया.
आहट- साल 1994 में आए इस शो के साउंड ट्रैक को शायद ही कोई भूल पाया होगा. सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला यह पहला ऐसा भुतहा शो था जिसमें कंप्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया था.
वो- 1998 में आया यह शो एक गुड्डे की कहानी पर बेस्ड था, जो हूबहू जोकर की तरह दिखता था. हालांकि, इस जोकर में बुरी आत्माएं थीं.
शशशश कोई है..- इस शो के साथ टीवी पर हॉरर सीरियल का एक नया दौर शुरू हुआ. शो में एक हीरो हुआ करता था, जो अपनी टीम के साथ भूत को पकड़ लिया करता था.
अचानक 37 साल बाद- ये शो भी सोनी टीवी पर आता था. इसमें छोटे कस्बे की एक कहानी दिखाई गई थी, जो 37 साल बाद वहां होने वाली अनहोनियों पर आधारित थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -