एक्सप्लोरर
Aamir Khan पहली पत्नी Reena को अपने खून से लिखते थे लव लेटर, जानिए क्यों होना पड़ा था जुदा

आमिर खान
1/6

हर कोई चाहता है कि उसकी एक परफेक्ट लव स्टोरी हो, लेकिन क्या वाकई परफेक्ट लव स्टोरी होती है? प्यार कई सालों के लिए गारंटी कार्ड और वारंटी के साथ नहीं आता है. प्यार तो होता ही है!
2/6

बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' सुपरस्टार आमिर खान एक बार फिर अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं. आमिर ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को तलाक देकर किरण राव से शादी की थी. अब 15 साल बाद उन्होंने किरण को भी तलाक दे दिया है. एक समय था जब आमिर अपनी पहली पत्नी रीना के प्यार में पागल थे. आइए जानते हैं इनकी लव स्टोरी.
3/6

रीना को जवानी में देखकर आमिर खान उनके दीवाने हो गए थे. रीना दत्ता और आमिर खान के घर आमने-सामने थे. आमिर को रीना से एकतरफा प्यार था. तब तक रीना की तरफ से ऐसा कुछ नहीं था लेकिन बाद में रीना भी आमिर को चाहने लगीं. कहा जाता है कि आमिर रीना के प्यार में इस कदर पागल थे कि उन्होंने एक बार खून से एक लव लेटर लिखकर भेज दिया था. इसके बाद रीना ने आमिर को खूब फटकार भी लगाई थी. समय के साथ रीना भी आमिर के करीब आने लगी और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.
4/6

रीना दत्ता हिंदू थीं जबकि आमिर मुसलमान. इस तरह दोनों के धर्म उनके प्रेम में आड़े आने लगे. इस शादी के लिए रीना और आमिर के परिवार को मंजूर नहीं था. आमिर और रीना ने 18 अप्रैल 1986 को चुपचाप शादी कर ली. बाद में जब यह मामला दोनों परिवारों के संज्ञान में आया तो उन्होंने शादी को स्वीकार कर लिया.
5/6

समय के साथ आमिर खान अपनी फिल्मों में व्यस्त हो गए और रीना ने घर संभालना शुरू कर दिया. देखते ही देखते आमिर सुपरस्टार बन गए. इस बीच आमिर और रीना के 2 बच्चे हुए. बेटे का नाम जुनैद खान और बेटी का नाम इरा है. जुनैद अभिनय कर रहे हैं और इरा निर्देशन के क्षेत्र में काम कर रही हैं.
6/6

समय के साथ आमिर खान और रीना दत्ता के बीच प्यार कम होने लगा. दरअसल, आमिर खान के अफेयर के कई किस्से सामने आ रहे थे जिससे रीना नाराज हो गईं. कहा जाता है कि फिल्म 'लगान' की शूटिंग के दौरान उन्हें किरण राव से प्यार हो गया था. इसके बाद साल 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया और आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी कर ली.
Published at : 03 Jul 2021 06:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion