Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
20 Years Of Lagaan: 10 हजार लोगों के साथ हुई थी क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग, सेट पर एक्टर्स के लिए थे सख्त नियम
आमिर खान स्टार 'लगान' को रिलीज हुए आज 20 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म को आशुतोष गोवरिकर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को भारत की तरफ फोरन लैंग्वेज की कैटगरी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. फिल्म के प्रोड्यूसर खुद आमिर खान भी थे. यहां हम फिल्म के क्लाइमैक्स सीन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्रामीणों और अंग्रेजों के बीच मैच को एक तमाशा माना जाता था और फिल्म के क्लाइमैक्स को उस तरह की भीड़ की आवश्यकता थी जो एक्स्ट्रा ओर्डिनरी लगे.
क्लाइमैक्स सीन में लोगों की भीड़ दिखाने के लिए मेकर्स ने आस-पास के कस्बों और गांवों के 10,000 लोगों को शामिल किया और उन्हें भीड़ के सीन शूट किए.
इन 10 हजार लोगों की ड्रेसिंग (लुक) करना और खिलाना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन टीम ने किसी तरह इससे पूरा कर दिखाया.
वहीं, भीड़ को खुश करने के लिए और उनके खुशी वाले रिएक्शन सीन लेने के लिए आमिर खान ने आति क्या खंडाला गाया और आशुतोष ने भीड़ के रिएक्श को कैप्चर किया, जिसे फिल्म में ग्रामीण किक्रेटर्स के चीयर के लिए इस्तेमाल किया गया.
फिल्म के सेट पर सख्त नियम थे. हर काम वक्त पर होते थे. फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी कास्ट को एक रेजिडेंट कॉम्प्लैक्स में ठहराया गया था.
रेजिडेंट कॉम्प्लैक्स से सेट पर जाने के लिए बस चलती थी, जोकि सुबह 5 बजे निकलने का नियम काफी सख्त था लेकिन एक दिन प्रोड्यूसर-एक्टर आमिर खान पीछे छूट गए.
इसके बारे में आमिर खान ने डॉक्यूमेंट्री में शेयर किया कि जब वह सेट पर देर से पहुंचे, तो उन्हें देर से आने के लिए उन्हें गिल्टी महसूस हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -