Aamir Khan Kiran Rao Divorce: आमिर खान ने 9 साल छोटी किरण राव से की थी शादी, एक फोन कॉल से हो गए थे इंप्रेस
बॉलीवुड एक्टर और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पॉपुलर आमिर खान दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लेने जा रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. आमिर खान ने पत्नी किरण राव के साथ मिलकर एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया है. इस स्टेटमेंट के आने के बाद फैंस हैरान हो गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमिर खान और किरण राव ने 15 साल पहले शादी की थी. अपने ज्वाइंट बयान में आमिर खान और किरण राव ने कहा,इन खूबसूरत 15 सालों में हमने लाइफटाइम अनुभवों, खुशियों और हंसी को शेयर किया.
बयान में आगे कहा गया,और हमारा रिलेशनशिप विश्वास, सम्मान और प्यार पर बढ़ता रहा. अब हम अपने लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत कर रहे हैं- अब हम पति और पत्नी नहीं रहेंगे लेकिन एक-दूसरे के लिए को-पैरेंट्स और परिवार रहेंगे.
बता दें कि आमिर खान और किरण राव की पहली मुलाकात फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी. जिसमें आमिर एक्टर तो किरण राव एक असिस्टेंट डायरेक्टर थीं.
एक इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा था कि दोनों के बीच पहली नजर का प्यार जैसी कोई बात नहीं थी. किरण लगान की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं और एक काम के सिलसिले में उन्होंने कॉल किया. इस दौरान आमिर और किरण के बीच तकरीबन आधा घंटे बात हुई, बस यहीं से आमिर किरण से इंप्रेस हो गए.
इसके बाद दोनों ने तकरीबन दो साल तक डेटिंग की और लिव इन में भी रहे. 2005 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद किरण सरोगेसी के जरिए बेटे की मां बनीं, जिसका नाम उन्होंने आजाद राव खान रखा है.
आमिर खान ने पहली शादी अपनी पड़ोस में रहने वाली बंगाली लड़की रीना दत्ता से की थी. दोनों के अलग-अलग धर्मों की वजह से उनके घर वाले शादी को राजी नहीं थे. जिसके बाद आमिर रीना ने भागकर शादी की थी.
दोनों दो बच्चों जुनैद और इरा के पैरेंट्स बने लेकिन यह शादी 2002 में टूट गई थी और रीना को दोनों बच्चों की कस्टडी मिल गई थी. रीना से तलाक के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -