Celebs Facing Death Threat: आमिर खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक, जब फिल्मी किरदार के लिए सितारों को मिली मौत की धमकी
बॉलीवुड सितारों की लाइफ बाहर से जितनी आसान दिखती है, अंदर से उतनी होती नहीं है. दरअसल कई बार किसी फिल्मी रोल को करने के लिए इन तमाम सेलेब्स को जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदर्शन कुमार मौजूदा समय में काफी चर्चित एक्टर हैं, लेकिन मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन में खलनायक का किरदार अदा करने के लिए उन्हें मौत की धमकी मिलने लगे थीं. एक्टर ने बताया था कि लोग इस रोल की वजह से उन्हें सच में पाकिस्तान का समझने लगे थे.
उर्वशी रौतेला को भला कौन नहीं जानता, लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे हैं कि शायद ही उन्हें ये पता होगा कि उनकी फिल्म हेट स्टोरी 4 के ट्रेलर में जब उर्वशी ने खुद को द्रौपदी कहा था तो उसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलना शुरू हो गईं थी.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार आमिर खान को अपने मशहूर टीवी शो सत्यमेव जयते की वजह से धमकी मिली थी. बताया जाता है कि उस दौरान आमिर को बुलेट प्रूफ कार के जरिए स्टूडियो ले जाया जाता था.
अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा का विषय बनने बाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को फिल्म अनारकली ऑफ आराह के रोल की वजह से जान से मारने और रेप की धमकियां मिली. जिसका खुलासा खुद स्वरा ने किया था.
मल्लिका शेरावत के लिए फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में अहम रोल करने की खातिर धमकियां मिलना शुरू हो गईं थी. इतना ही नहीं इस फिल्म के डायरेक्टर को भी धमकाया गया था.
शरद केलकर बॉलीवुड के जाने माने अभिनेताओं में से एक हैं, लेकिन अमेजन प्राइम की वेब सीरीज द फैमिली मैन में निगेटिव रोल करने के लिए दर्शकों ने शरद को नापसंद करना शुरू कर दिया और कई लोग उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां देने लगे.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विवेक ओबरॉय देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की बॉयोपिक फिल्म कर चुके हैं. हालांकि इस फिल्म के दौरान विवेक को जान से मारने की धमकियां मिलना शुरू हो गई थीं. बाद में एक्टर की पुलिस सुरक्षा को भी बढ़ाया गया था.
हिंदी फिल्म एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मैडम चीफ मिनिस्टर है. इस मूवी में ऋचा को राजनीतिक किरदार अदा करने की खातिर अखिल भारतीय भीम सेना के संस्थापक की ओर से खुली धमकी दी गई थी.
दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म पद्मावत में रानी पद्मावत का किरदार निभाने के लिए राजस्थान की कर्णी सेना की तरफ से जाने से मारने की धमकी मिली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -