Aashka Goradia सहित टीवी की इन बड़ी अभिनेत्रियों ने छोड़ी एक्टिंग, जानिए क्या थी वजह
टीवी की एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान किया है. लेकिन वह ऐसा करने वाली पहली टीवी एक्ट्रेस नहीं हैं, उनसे पहले कई और एक्ट्रेस भी एक्टिंग की दुनिया को छोड़ कर चली गई हैं. इनमें से ज्यादा एक्ट्रेस को शादी और करियर के अन्य विकल्प की वजह से एक्टिंग छोड़नी पड़ी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने एक दिन पहले एक्टिंग की दुनिया को छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कुसुम, सात फेर, सिंदूर तेरे नाम का, कयामत, क्योंकि सास भी कभी बहु थी, पिया का घर और कहीं तो होगी जैसे सीरियल में काम किया. अब वह किसी और फील्ड में करियर बनाना चाहती हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहेना कुमारी सिंह ने साल 2019 में सुयश रावत के साथ शादी करने के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ दिया.
एक ननद की खुशियों की चाबी...मेरी भाभी, एक लड़की अंजानी सी और मायका फेम कांची कौल ने शाबिर आलुवालिया से शादी करने के बाद एक्टिंग की दुनिया को छोड़ दिया.
'बालिका वधु' फेम अंजुम फारूकी ने साकिब सईद के साथ शादी के बाद टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी.
'ना आना इस देस लाडो' की एक्ट्रेस नताशा शर्मा ने कोस्टार आदित्य रेदिज के साथ शादी के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी. वह अब अपने पारिवारिक जीवन में लग गई हैं. .
मिहिका वर्मा ने साल 2016 में एनआरआई बिजनेसमैन 2016 के साथ हुई. इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और अब वह अमेरिका में रहती हैं. उन्हें 'ये हैं मोहब्बतें' से पॉपुलैरिटी मिली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -