'Bhabi Ji Ghar Par Hain' Cast Real Life Partners: मलखान से लेकर दारोगा हप्पू सिंह तक, मिलिए इनके रीयल लाइफ पार्टनर से
Angoori Bhabi: भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी भाबी का रोल शुभांगी अत्रे प्ले कर रही हैं. और इस रोल में खूब पसंद किया जाता है. ऑन स्क्रीन तो वो मनमोहन तिवारी की पत्नी बनी हैं लेकिन ऑफ स्क्रीन शुभांगी अत्रे ने बिजनेसमैन पीयूष पूरे से शादी की है. 2000 में शुभांगी ने शादी कर ली थी तब वो महज 19 साल की थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppManmohan Tiwari – रोहिताश गौड़ पिछले 6 सालों से मनमोहन तिवारी का रोल निभा रहे हैं. स्क्रीन पर उनकी और अंगूरी भाबी की जोड़ी खूब जमती है लेकिन असल जिंदगी में तिवारी जी की पत्नी का नाम है रेखा गौड़. जो लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Anita Bhabi – लॉकडाउन के बाद से अनीता भाबी का किरदार नेहा पेंडसे निभाती आ रही हैं. यूं तो स्क्रीन पर अनीता भाबी प्यारे विभू पर जान छिड़कती हैं लेकिन असल जिंदगी में उनका प्यार हैं शार्दुल सिंह ब्यास. (फोटो – सोशल मीडिया)
Vibhuti Narayan Mishra – विभूति नारायण मिश्रा के किरदार में आसिफ शेख ने वाकई चार चांद लगा दिए हैं. आसिफ शेख शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम है जेबा शेख. दोनों की शादी को 28 साल हो चुके हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Daroga Happu Singh – इस शो ने यूं तो हर किरदार को एक अलग पहचान दी है लेकिन दारोगा हप्पू सिंह का पॉपुलैरिटी के क्या कहने. यूं तो शो में गौरी मेम उन्हें बेहद पसंद हैं लेकिन असल जिंदगी में वो सपना त्रिपाठी पर फिदा हुए और उनसे ही उन्होंने शादी की थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
Malkhan – शो के फनी कैरेक्टर मलखान के रोल में नज आ रहे हैं दीपेश भान. शो में भले ही वो शादी के लिए मरे जा रहे हों लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने सीक्रेट वेडिंग की थी. बाद में इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर उन्होंने जानकारी दी थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -