Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोई मैथ्स में बीएससी तो कोई आठवीं पास, जानें कितने पढ़े लिखे हैं भाबीजी घर पर हैं के ये कलाकार
Aasif Sheikh – भाबीजी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार बेहद दिलचस्प किरदार है जो दिन भर बिना किसी काम धंधे के इधर उधर घूमता है. इस रोल को 6 सालों से आसिफ शेख निभा रहे हैं. वह शो में भले ही नल्ले हैं लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRohitash Gaud – मनमोहन तिवारी भी शो का एक दिलचस्प किरदार हैं जो ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है. लेकिन असल जिंदगी की बात करें तो रोहिताश गौड़ हरियाणा के कॉलेज से इकोनोमिक्स ऑनर्स कर चुके हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Shubhangi Atre – भाबीजी घर पर हैं कि अंगूरी भाबी भले ही शो में अंगूठा छाप हों लेकिन असल जिंदगी में शुभांगी काफी पढ़ी लिखी हैं. उन्होंने मार्केटिंग और एचआ में एमबीए किया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Saanand Verma – पगलैट सक्सेना जी जो अक्सर करंट और थप्पड़ खाकर खुश होते हैं और उन्हें देख दर्शकों को खूब मज़ा आता है. सानंद वर्मा की पढ़ाई के बारे में बात करें तो वो दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और कम्प्यूटर का कोर्स भी कर चुके हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Soma Rathod – अम्मा जी केवल आठवीं पास हैं. जी हां...मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोमा राठौड़ केवल आठवीं तक ही पढ़ी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Yogesh Tripathi – शो मे रिश्वतखोर दारोगा हप्पू सिंह का रोल निभा रहे योगेश त्रिपाठी ने मैथ्स में बीएससी की है. और ये बात जाकर हर कोई दंग रह जाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -