Actors Anger on Daughters Trolling: Abhishek Bachchan, Ajay Devgn से लेकर Rani Mukerji ने बेटियों को ट्रोल करने वालों पर निकाला गुस्सा
बॉलीवुड स्टार्स की बेटियों को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. ऐसे में अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, शाहरुख खान से लेकर रानी मुखर्जी ने अपनी बेटियों को ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ललकारा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बेटी अराध्या का 10वां जन्मदिन मनाकर मालदीव्स से आए थे तब अराध्या की एयरपोर्ट पर चाल को लेकर जमकर ट्रोलिंग हुई थी.
अजय देवगन की बेटी न्यासा को उसके कपड़ों को लेकर ट्रोल किया जा रहा था. जिसपर नाराज होकर अजय ने कहा था कि जब चाहे फोटो खींच लेना बहादुरी नहीं है. सामने आकर बोलो जो बोलना है.
शाहरुख खान के एक बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था. जिसके बाद उनके घर के सामने प्रदर्शन किया जा रहा था. तब शाहरुख ने कहा था मेरे बच्चों को नुकसान पहुंचाओगे तो मैं अपने बारे में नहीं सोचूंगा.
रानी मुखर्जी की बेटी को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया था कि आपकी बेटी बड़ी होकर सोशल मीडिया पर छोटी ड्रेस में फोटो डालेगी. इसपर रानी नाराज हो गई थीं और कहा था- तब क्या होगा उसके बारे में अभी से क्यों पूछा जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रोलर ने माही विज की बेटी तारा पर कमेंट किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मेरी बेटी को बीच में मत लेकर आओ. दम है तो सामने आओ, वर्ना भौंकना बंद करो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -