Actress Mother Role: राखी से अनुष्का शेट्टी तक, जब यंग एज में खुद से बड़े हीरो की मां बनीं ये अभिनेत्रियां
फिल्मी सितारों को पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाने पड़ते हैं. एस्थेटिक की मदद से स्टार्स कभी फिल्मों में यंग किरदार निभाते दिखते हैं, तो कभी बुढ़े शख्स का. वहीं कुछ एक्ट्रेसेज़ ऐसी हैं जिन्होंने यंग एज में ही अपने से उम्र में बड़े एक्टर्स की मां का रोल प्ले किया है. आइए डालते हैं ऐसी ही अभिनेत्रियों पर एक नज़र...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App1982 की फिल्म 'शक्ति' में राखी (Rakhi) ने अमिताभ बच्चन की मां का रोल प्ले किया था. एक्ट्रेस फिल्म में भले ही अमिताभ की मां बनी हों लेकिन, असल जिंदगी में ये उनसे पूरे 5 साल छोटी हैं.
साल 1978 की फिल्म 'त्रिशूल' में वहीदा रहमान (Waheeda Rehman), अमिताभ बच्चन की मां के रोल में नजर आई थीं.
'केजीएफः चैप्टर 2' में यश उर्फ रॉकी भाई की मां के रोल में अर्चना जोइस (Archana Jois) नजर आई थीं, जो रियल लाइफ में उनसे 9 साल छोटी हैं.
2015 की फिल्म 'बाहुबली' में अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) ने प्रभास की मां देवसेना का रोल निभाया था. रियल लाइफ में वह एक्टर से छोटी हैं.
फिल्म 'वक्त' में अक्षय कुमार, शेफाली (Shefali) के बेटे बने थे. जानकारी के लिए बता दें कि शेफाली अक्षय कुमार से 5 साल छोटी हैं.
सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) ने फिल्म भारत में सलमान खान की मां का रोल किया था. वह सलमान खान से 9 साल छोटी हैं.
नरगिस (Nargis) ने फिल्म मदर इंडिया में अपनी उम्र से बड़े सुनील दत्त और राज कुमार की मां का रोल निभाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -