2021 के पहले ही दिन एक्ट्रेस Surbhi Chandana का दिखा स्टाइलिश अवतार, पूल किनारे फोटोशूट वायरल
2018 में सुरभि ने Eastern Eye's Sexiest Asian Women की लिस्ट में 16वी रैंक हासिल की थी. वहीं Biz Asia's TV Personality की लिस्ट में वो आठवें नंबर पर रही. और आज भी उनके स्टाइल का जलवा कायम है. जैसे ही वो कोई भी तस्वीर शेयर करती है उसे वायरल होते देर नही लगती. (Photo Credit - Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुरभि चंदना सबसे पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नज़र आई थीं इस सीरियल में उन्होंने कुछ एक एपिसोड में काम किया था. इसके बाद वो कुबूल है में भी नज़र आ चुकी हैं. जिसमें वो गूंगी और बहरी लड़की के किरदार में थीं. सुरभि ने विद्या बालन की बॉबी जासूस में भी काम किया था. वो आमना खान के किरदार में नज़र आई थीं. (Photo Credit - Instagram)
सुरभि ने सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘इश्कबाज़’ से हासिल की है. हालांकि इससे पहले ही उन्होंने टीवी पर डेब्यू कर लिया था लेकिन उन्हें घर घर में पहचान दिलवाई इश्कबाज़ ने. इस सीरियल में उनके किरदार का नाम था अनिका जो काफी फेमस हुआ था. (Photo Credit - Instagram)
सुरभि चंदना ने व्हाइट और ब्लू प्रिंटेड ड्रेस में ये फोटोशूट कराया है. लोगों को ये तस्वीरें इतनी पसंद आ रही हैं कि केवल चार घंटे के भीतर ही इसे 1 लाख 55 हज़ार लाइक मिल चुके हैं, वहीं इन तस्वीरों पर कमेंट भी ढेरों आ रहे हैं. सुरभि को कोई Gorgeous तो कोई Beautiful कह रहा है.(Photo Credit - Instagram)
जहां पिछली बार सुरभि चंदना ने पूल के अंदर पानी में आग लगाई थी यानि पानी के अंदर फोटोशूट कराया था तो वहीं इस बार वो पानी के बाहर यानि पूल के किनारे नज़र आ रही हैं. लेकिन अंदाज़ में कोई भी कमी नहीं है. स्टाइल और स्वैग वैसा ही है. और वो हर बार की तरह काफी खूबसूरत भी नज़र आ रही हैं. (Photo Credit - Instagram)
सुरभि चंदना(Surbhi Chandana) इन दिनों नागिन 5 में नज़र आ रही हैं. नागिन के रोल में लोग उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन सिर्फ सीरियल को लेकर ही नहीं बल्कि वो अपने ग्लैमरस अवतार से भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं. फिलहाल कुछ समय से उनका फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है. इस बार भी उनका स्टाइलिश फोटशूट सामने आया है. (Photo Credit - Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -