एक्सप्लोरर
लाल छड़ी मैदान खड़ीः शॉर्ट रेड ड्रेस, हैट, स्टाइलिश ग्लासेस, फिर चला Adah Sharma की अदाओं का जादू
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/10234511/7-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/8
![वो एक्टर तो है हीं साथ ही बेहतरीन डांस भी जानती हैं और जिमनास्ट भी हैं. उन्होंने कथक भी सीखा तो दूसरी तरफ सालसा में भी ट्रेनिंग ली है. साथ ही वो बेहतरीन बेली डांस भी करती हैं. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/10234359/147791571_329052431813627_4646283272294626866_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वो एक्टर तो है हीं साथ ही बेहतरीन डांस भी जानती हैं और जिमनास्ट भी हैं. उन्होंने कथक भी सीखा तो दूसरी तरफ सालसा में भी ट्रेनिंग ली है. साथ ही वो बेहतरीन बेली डांस भी करती हैं. (Photo Credit - Instagram)
2/8
![स्टाइलिश अंदाज़ में अपनी तस्वीरें वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. और उनकी इन्हीं अदाओं का जमाना दीवाना है. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/10234339/136346428_108043934470799_3909933069031437764_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्टाइलिश अंदाज़ में अपनी तस्वीरें वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. और उनकी इन्हीं अदाओं का जमाना दीवाना है. (Photo Credit - Instagram)
3/8
![ज़रा अदा के इस लुक पर तो नज़र डालिए. क्यों है ना कुछ हटके. अदा अपने लुक्स के साथ ही नहीं बल्कि लाइफ में भी हर वक्त कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करती रहती हैं.(Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/10234319/132019022_847629719367824_894602287232646305_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ज़रा अदा के इस लुक पर तो नज़र डालिए. क्यों है ना कुछ हटके. अदा अपने लुक्स के साथ ही नहीं बल्कि लाइफ में भी हर वक्त कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करती रहती हैं.(Photo Credit - Instagram)
4/8
![उन्होंने खुलकर फोटोग्राफर्स को पोज़ दिए और फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक की. वहीं इस तस्वीर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/10233846/WhatsApp-Image-2021-02-10-at-5.30.20-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने खुलकर फोटोग्राफर्स को पोज़ दिए और फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक की. वहीं इस तस्वीर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.
5/8
![बीते साल वेब सीरीज़ पत्नी, पत्नी और पंगा में नज़र आईं अदा शर्मा(Adah Sharma) अब बड़े पर्दे पर बेहद कम ही नज़र आती है. वहीं आज उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जहां अदा की दिलकश अदाओं ने वाकई मन मोह लिया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/10233746/WhatsApp-Image-2021-02-10-at-5.30.20-PM-2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीते साल वेब सीरीज़ पत्नी, पत्नी और पंगा में नज़र आईं अदा शर्मा(Adah Sharma) अब बड़े पर्दे पर बेहद कम ही नज़र आती है. वहीं आज उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जहां अदा की दिलकश अदाओं ने वाकई मन मोह लिया.
6/8
![लाल रंग की शॉर्ट ड्रेस में नज़र आईं अदा शर्मा(Adah Sharma) काफी खूबसूरत और स्टाइलिश तो लग ही रही थीं. वहीं साथ ही आज वो काफी खुशमिजाज़ मूड में भी थीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/10233719/WhatsApp-Image-2021-02-10-at-5.30.20-PM-3.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लाल रंग की शॉर्ट ड्रेस में नज़र आईं अदा शर्मा(Adah Sharma) काफी खूबसूरत और स्टाइलिश तो लग ही रही थीं. वहीं साथ ही आज वो काफी खुशमिजाज़ मूड में भी थीं.
7/8
![2008 में आई 1920 हॉरर मूवी से अदा शर्मा ने बॉलीवुड में कदम रखा था और इस फिल्म में उन्होंने काफी दमदार रोल निभाया था. वहीं सोशल मीडिया पर भी अदा की अदाओं का जादू चलता रहता है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/10233640/WhatsApp-Image-2021-02-10-at-5.30.20-PM-6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2008 में आई 1920 हॉरर मूवी से अदा शर्मा ने बॉलीवुड में कदम रखा था और इस फिल्म में उन्होंने काफी दमदार रोल निभाया था. वहीं सोशल मीडिया पर भी अदा की अदाओं का जादू चलता रहता है.
8/8
![शॉर्ट रेड ड्रेस, स्टाइलिश ग्लासेस, खुले बाल, सिर पर हैट और फंकी कूल शूज़ में अदा का लुक काफी डिफरेंट लग रहा था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/10233621/WhatsApp-Image-2021-02-10-at-5.30.20-PM-7.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शॉर्ट रेड ड्रेस, स्टाइलिश ग्लासेस, खुले बाल, सिर पर हैट और फंकी कूल शूज़ में अदा का लुक काफी डिफरेंट लग रहा था.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion