In Pics: कान्स की नगरी में खूब जलवे बिखेर रही हैं अदिति राव हैदरी, अब काले लिबास में लगीं कयामत
इन दिनों सोशल मीडिया पर अगर किसी इवेंट की चर्चा है तो वो सिर्फ और सिर्फ Cannes Film Festival की है. इस बार इंडिया इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल कीं पार्टनर कंट्री है और इस वजह से इस साल बहुत सारे भारतीय सेलेब्स यहां नज़र आ रहे हैं. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी हैं, जिन्होंने कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट से लेकर पार्टी तक में अपना खूबसूरत और क्लासी अंदाज पेश किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअदिति राव हैदरी ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, जिसमे वह काले रंग के फ्लोर लेंथ गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
अदिति राव का यह गाउन सब्यसाची के कलेक्शन से लिया गया है, जिसे थ्रेड वर्क के जरिए डेलीकेट लुक दिया गया है.
इस गाउन के साथ अदिति ने मैचिंग बेल्ट लगाई है, जो उनकी स्लिम वेस्ट को डिफाइन कर रही है.
अदिति ने बालों पर बैंड और ज्वैलरी से इस कॉस्ट्यूम को पेयर किया है. कांस में अदिति का यह लुक देखते ही बन रहा है.
सिर पर गुलाबी रंग का बैंड और माथे पर छोटी सी लाल बिंदी भी अदिति ने लगा रखी है. वहीं सेंटर पार्टेड हेयर को स्लीक बन में बांधा गया है.
सोशल मीडिया पर अदिति के यह लुक्स छाए हुए हैं. फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -