प्री-वेडिंग शूट से शुरु हुआ आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी का जश्न, देखिए कपल की Viral Photos
आदित्य नारायण ने अपनी पोस्ट में लिखा,हम दोनों बहुत ही प्राइवेट लोग हैं और मानते है कि प्राइवेट लाइफ रखना काफी बेहतर है. शादी की तैयारियों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं. दिसंबर में मिलूंगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिंगर और होस्ट आदित्य नारायण की आज यानी एक दिसंबर को लंबे वक्त से गर्लफ्रेंड रही श्वेता अग्रवाल से शादी होने वाली है. शादी से पहले कई तरह की रस्में हुई हैं और उनका प्री-वेडिंग शूट भी हुआ है. इन रस्मों और प्री-वेडिंग शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई हैं.
शादी को लेकर आदित्य नारायण ने बताया कि उनकी शादी एक दिसंबर को होगी और कोविड 19 की वजहसे सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे. महाराष्ट्र सरकार ने शादी में 50 से ज्यादा लोगों की अनुमति नहीं दी.
आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के तिलक समारोह में उनके पिता सिंगर उदित नारायण और मां दीपा नारायण भी मौजूद हैं. दोनों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिल रही है.
नवंबर की शुरुआत में ही आदित्य ने अपनी शादी का खुलासा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया था. उन्होंने श्वेता अग्रवाल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी.
आदित्य नारायण ने कहा था कि वे आगे की जानकारी देते रहेंगे और वो शादी की तैयारियों के लिए अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने जा रहे हैं क्योंकि वह बहुत प्राइवेट शख्स हैं.
आदित्य नारायण ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,हम शादी करने जा रहे हैं! मैं बहुत ही खुशनसीब हूं कि मुझे श्वेता और मेरी सोलमेट 11 साल पहले मिली और हम दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -