Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बेटी ले चुकी हैं गोद लेकिन अब तक नहीं की है शादी, ऐसी है टेलीविज़न की पार्वती यानि Sakshi tanwar की रीयल लाइफ
इस शो से जुड़ने के बाद साल 2000 में उन्हें एकता कपूर(Ekta Kapoor) के डेली सोप कहानी घर-घर की में काम करने का मौका मिला. इस शो में उनका लीड रोल था और किरदार का नाम था पार्वती. ये शो और ये कैरेक्टर इतने पॉपुलर हुए कि 8 सालों तक लगातार ये सीरियल चलता रहा और साक्षी तंवर(Sakshi Tanwar) देखते ही देखते टेलीविज़न इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाक्षी तंवर 47 साल की हो चुकी हैं लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है. हालांकि 2018 में उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को गोद लिया है जिसका नाम है Dityaa Tanwar. जब उन्होंने नन्ही परी को गोद लिया तब वो केवल 9 महीने की थी और आज वो 2 साल की हो चुकी है.
12 जनवरी, 1973 को साक्षी का जन्म एक रिटायर्ड सीबीआई ऑफिसर के घर हुआ था. यही कारण था कि एक्ट्रेस की स्कूली शिक्षा अलग अलग केंद्रीय विद्यालयों में पूरी हुई. साक्षी ने ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद दूरदर्शन के एक प्रोग्राम के लिए ऑडिशन दिया था जिसमें वो सेलेक्ट हुईं और यही से उनके करियर का आगाज़ हुआ.
2008 तक इस शो से जुड़े रहने के बाद 2011 में वो बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल का हिस्सा बनीं जिनमें उनके अपोज़िट थे राम कपूर(Ram Kapoor). ये शो भी जबरदस्त हिट रहा और वो 2 सालों तक इस शो से जुड़ी रहीं.
छोटे पर्दे पर कई सालों तक राज कर चुकीं साक्षी तंवर(Sakshi Tanwar) फिल्मों में अपना लोहा मनवा चुकी हैं. दंगल में उनका अभिनय देख हर कोई दंग रह गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग के क्षेत्र में आने से पहले साक्षी फाइव स्टार होटल में भी काम कर चुकी हैं. 1990 में जब उन्होंने अपना कोर्स पूरा किया ही था तो वो सेल्स ट्रेनी के तौर पर होटल में काम करती थीं.
इन शोज़ के अलावा उन्होने अहम रोल निभाया था आमिर खान स्टारर दंगल फिल्म में. जिसमें वो महावीर सिंह फोगाट बने आमिर खान की पत्नी के रोल में नज़र आई थीं. स्क्रीन पर उन्हें हरियाणवी बोलता देख हर किसी को खूब भाया था. और उनकी एक्टिंग के खूब चर्चे हुए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -