13 साल बाद आज Bigg Boss के घर में फिर होगी ड्रामा क्वीन राखी सावंत की एंट्री, हंगामेदार होगा ये हफ्ता
जहां राखी होती हैं वहां ड्रामा होता है और जहां ड्रामा होता है वहां राखी सावंत होती हैं. ऐसे में ज़ाहिर सी बात है कि घर में राखी की एंट्री के बाद हंगामा बरपना लाज़िमी होगा. आज के एपिसोड में राखी घर में एंट्री करेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघर से बेघर होने के बाद वापस लौटने पर ये कंटेस्टेंट क्या नया धमाल करते हैं देखना दिलचस्प होगा. इस हफ्ते राहुल महाजन, अर्शी खान, अभिनव शुक्ला और कश्मीरा शाह नॉमिनेट हुए हैं. देखते हैं इस हफ्ते जनता किसे बचाती है.
बिग बॉस(Bigg Boss) के घर में आने वाला हफ्ता काफी हंगामेदार होने वाला है. क्योंकि अब घर में होने जा रही है कुछ एसे किरदारों की एंट्री जो इस खेल में माहिर हैं इनमें से एक तो बिग बॉस के घर में 13 सालों बाद दाखिल होने जा रहा है. हम बात कर रहे हैं राखी सावंत(Rakhi Sawant) की.
घर में आने के बाद राखी सावंत और अर्शी खान की खींचतान देखने को मिल सकती है. दोनों के बीच खटपट वीकेंड के वार में सलमान के सामने स्टेज पर ही देखने को मिली थी.
वहीं जब राखी घर में ही आ जाएंगी तो क्या होगा अंदाज़ा लगाया जा सकता है. राखी काफी मस्तीखोर भी हैं. उन्होंने तो घर में आते ही बिग बॉस को अपना पति भी बना लिया है.
हाल ही में निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और अली गोनी भी घर से बेघर हुए हैं. निक्की तंबोली कम वोट मिलने के चलते तो वहीं अली गोनी(Aly Goni) टास्क हारने के बाद घर से बाहर हुए थे लेकिन एक प्रोमो वीडियो जारी कर बताया गया है कि आज इन दोनों की भी वापसी घर में होने वाली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -