एक नाकाम शादी के बाद, Archana Puran Singh नहीं चाहती थीं किसी का साथ, तभी एक पार्टी में हुई Parmeet Sethi से मुलाकात
एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में दो अजनबी मिले. दोनों ने गपशप की और फिर दोनों को प्यार हो गया. ये लाइने आपको भी फिल्मी लग रही होंगी. दरअसल, ये प्रेम कहानी है अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की. परिवार और समाज की परवाह किए बिना दोनों एक खूबसूरत रिश्ता कायम करने में सफल रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअर्चना और परमीत पहली बार एक पार्टी में मिले थे. अर्चना एक मैग्ज़ीन पढ़ रही थी और परमीत ने बिना किसी 'एक्सक्यूज़ मी' के मैंग्जीन उनके हाथ से खींच ली, जो अर्चना को पसंद नहीं आया. लेकिन, परमीत ने तुरंत 'सॉरी' कह दिया जिसके बाद अर्चना सहज हो गईं. बस यहीं से दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया और दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी.
परमीत से मिलने से पहले अर्चना का तलाक हो चुका था. उस समय, उन्होंने अपना मन बना लिया था कि अब दोबारा शादी नहीं करेंगी. लेकिन जब वह परमीत से मिली तो पुरुषों के प्रति उसका नज़रिया पूरी तरह बदल गया.
शादी के बंधन में बंधने से पहले यह कपल लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहा. हालांकि, ये उनके लिए आसान नहीं था क्योंकि उस वक्त इस बात की काफी आलोचना हुई थी. दोनों को जनता के साथ-साथ अपने निजी सर्कल का भी सामना करना पड़ा.
पारिवारिक मुद्दों के अलावा, परमीत और अर्चना के करियर ग्राफ में भी काफी अंतर था. लेकिन इन दोनों ने इसे बहुत अच्छी तरह से संभाला. परमीत ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था कि,'अर्चना पहले ही एक स्टार के रूप में स्थापित हो चुकी थीं, लेकिन मुझे उनकी कामयाबी से कभी जलन नहीं हुई. न ही हमने कभी ईगो को हमारे रिश्ते को बर्बाद करने दिया'.
30 जून 1992 को परमीत और अर्चना शादी के बंधन में बंध गए. उनके लिए, शादी सिर्फ एक टैग है जिसे समाज ने बनाया है इसका रिश्ते की गहराई से कोई लेना-देना नहीं है.
हर रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से होती है और दोस्ती की शुरुआत भरोसे से होती है. परमीत और अर्चना चार साल तक लिव-इन रिलेशन में रहे, और बाद में उन्होंने शादी की जिसके अगले 4 साल के बाद दोनों ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट की. आज भी परमीत और अर्चना एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हैं.
परमीत का कहना है कि इतने साल साथ रहने के बाद भी, 'हम लवर हैं न कि कपल'. शादी ने उनके रिश्ते को नहीं बदला. दोनों अभी भी दोस्तों की तरह लड़ते हैं और तुरंत एक-दूसरे को मना भी लेते हैं. अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के दो बेटे हैं आर्यमान और आयुष्मान. बच्चों ने उन्हें अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाने में मदद की. दोनों एक-दूसरे की खूबियां-कमियां सब कुछ जानते हैं और एक मज़बूत रिश्ते में आज भी जुड़े हुए हैं.
अर्चना की ताकत और कमजोरियों के बारे में बात करते हुए परमीत कहते हैं, 'वो जो कुछ भी करती है उसमें वह शानदार हैं. लेकिन, उसकी ताकत किसी भी स्थिति में खुद को ढालने की उसकी क्षमता, घर, बच्चों, उसके काम और उसके कभी न हारने वाले रवैये के बीच संतुलन साधने में है'.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -