मोनोकिनी के बाद सीधे लहंगे में नजर आईं Janhvi Kapoor, ब्राइडल लुक देखकर फैंस हुए गदगद
बीते दिनों मालदीव में श्रीदेवी की लाडली जाह्नवी कपूर का जो अंदाज देखने को मिला था, उसे देख हर कोई हैरान रह गया था. मोनोकिनी में तस्वीर शेयर कर जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर तहलका ही मचा दिया था. (फोटो - इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं अब एक्ट्रेस मोनोकिनी से सीधे लहंगे में नजर आ रही हैं. जाह्नवी कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लहंगे में तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो एक बार फिर छा गई हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
इन डिजाइनर लहंगों में वो दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं और उन्होंने शानदार पोज भी दिए हैं. वहीं जाह्नवी ने इन तस्वीरों को शूट करते हुए लिखा- आज जाने की जिद्द न करो. (फोटो - इंस्टाग्राम)
वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब जाह्नवी लहंगे में नजर आई हों बल्कि उनका ये ट्रेडिशनल अवतार पहले भी कई मौकों पर नजर आ चुका है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
इससे पहले जाह्नवी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लहंगे में भी नजर आईं थीं और काफी खूबसूरत दुल्हन लगी थीं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
भले ही कुछ समय से उनका बोल्ड अवतार छाया हुआ है लेकिन जाह्नवी को इंडियन और ट्रेडिशनल आउटफिट पहनने का भी काफी शौक है. ये इन तस्वीरों से साबित भी हो जाता है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
खासतौर से साड़ी में तो जाह्नवी में हूबहू मां श्रीदेवी की झलक दिखाई देती है. वो चांदनी से कम नहीं लगतीं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -