कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आंखे: Nora Fatehi की खूबसूरती ने धड़काया दिल, देखते ही रह गए बेपनाह हुस्न
लगता है नोरा फतेही को ऊपरवाले ने फुर्सत से बनाया है... तभी तो उनका बेपनाह हुस्न लोगों पर कहर बनकर टूटता है. हाल ही में जब साड़ी में उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सामने आईं तो उनकी खूबसूरती को लोग देखते ही रह गए थे और अब एक बार फिर नोरा ने फिर से दिल धड़का दिए हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक बार फिर नोरा नजर आई हैं देसी लुक में लेकिन साड़ी नहीं बल्कि उन्होंने पहना है अनारकली सूट. एक तो नोरा का ट्रेडिशनल लुक और ऊपर से उनकी ये खूबसूरत अदाएं. भला दिल बहके तो क्यों न बहके. (फोटो – सोशल मीडिया)
कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आंखें... नोरा की ये तस्वीर हर तरह से परफेक्ट है. हवा में लहराती जुल्फें, झुकी हुई आंखे और बस हर ओर खूबसूरती ही खूबसूरती. (फोटो – सोशल मीडिया)
इन दिनों नोरा फतेही का ये लुक खूब वायरल हो रहा है. लाइट पेस्टल कलर का ये अनारकली सूट खूब सुर्खियों में हैं. लोग उनके इस लुक से वाकई नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
इससे पहले नोरा का ये भारतीय अंदाज फैंस को खूब पसंद आया था. सिर पर पल्लू लिए नई नवेली बहू के अंदाज में नोरा खूबसूरती की मूरत लग रही थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं इस देसी अंदाज से पहले नोरा फतेही का ये ग्लैमरस अवतार खूब वायरल हुआ था. पिंक शिमरी साड़ी मे नोरा ने अपने स्टाइल का तड़का लगाया तो नतीजा आपके सामने था. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -