एक्सप्लोरर
ओलंपिक के बाद भी जारी रहेगा Sports Fever, रिलीज होंगी Jersey से लेकर Maidaan तक खेलों पर बनी आधा दर्जन फिल्में

जर्सी
1/5

पिछले महीने रिलीज हुई राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म तूफ़ान को काफी सफलता मिली थी. इस फिल्म में फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल मुख्य भूमिका में थे. बॉलीवुड में खेल का क्रेज बना हुआ है क्योंकि बॉलीवुड में कई ऐसी स्पॉर्टस की फिल्में है जो रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रही हैं. अजय देवगन की आने वाली फिल्म मैदान में साल 1952-1962 के बीच भारत के फुटबॉल के स्वर्ण युग की कहानी दिखाई देगी. इसमें अजय को फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के रूप में दिखाया जाएगा. फिल्म में प्रियामणि और गजराज राव भी हैं और ये फिल्म 15 अक्टूबर, 2021 को रिलीज होगी.
2/5

तेलुगु नाटक अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह के साथ जबरदस्त सफलता का स्वाद चखने के बाद शाहिद कपूर की पाइपलाइन में एक और तेलुगु रीमेक है जर्सी. फिल्म उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में पेश करेगी जो अपने बेटे की खातिर खेल में वापसी करने की कोशिश करता है. फिल्म में शाहिद के पिता पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर भी हैं.
3/5

तापसी पन्नू की रश्मि रॉकेट एक एथलीट के रूप में बड़े पर्दे पर देश भर में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म में उनकी जोड़ी प्रियांशु पेन्युली के साथ है. फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है लेकिन रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.
4/5

तापसी यहां इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी एक के बाद एक दो स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म हैं. रश्मि रॉकेट में एक एथलीट की भूमिका निभाने के बाद वो अपनी बायोपिक शाबाश मिठू में मशहूर भारतीय क्रिकेटर मिताली राज के किरदार को पर्दे पर जीवंत करेंगी.
5/5

पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित ये फिल्म अनन्या पांडे के साथ अर्जुन रेड्डी अभिनेता विजय देवरकोंडा की हिंदी फिल्म की शुरुआत है. ये फिल्म मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के खेल पर आधारित होगा. ये फिल्म इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होने वाला है.
Published at : 06 Aug 2021 11:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion