एक्सप्लोरर
Age Gap Between Stepmoms And Kids: अपनी सौतेली मां से उम्र में इतने छोटे हैं ये स्टार किड्स, एक तो पांच साल हैं बड़ी

करीना कपूर, हेमा मालिनी
1/8

Star Kids And Their Stepmoms Age Gap: मां सगी हो या फिर सौतेली, मां तो मां ही होती है. लेकिन ऐसा अक्सर देखा गया है कि सौतेली मां से बच्चों का रिश्ता अच्छा नहीं होता है. लेकिन कई सौतेली मां (Step Mothers)भी बच्चों से बहुत प्यार करती हैं. आज हम बॉलीवुड की कुछ सौतेली मां और बच्चों के बीच उम्र के फासले के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में करीना कपूर (Kareena Kapoor), सारा अली खान (Sara Ali Khan) से लेकर हेमा मालिनी (Hema Malini), सनी देओल (Sunny Deol) तक शामिल हैं.
2/8

संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पहली बीवी ऋचा शर्मा (Richa Sharma) की बेटी हैं त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt). त्रिशाला और मान्यता दत्त (Manyata Dutt) में 9 साल का गैप है. त्रिशाला से उनकी मां मान्यता 9 साल बड़ी हैं.
3/8

करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक दूसरे से काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. सारा से करीना उम्र में 13 साल बड़ी हैं.
4/8

जुनैद खान (Junaid Khan) और किरण राव (Kiran Rao) के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग हैं. जुनैत खान से किरण राव 20 साल बड़ी हैं.
5/8

हेमा मालिनी और उनके सौतेले बेटे सनी देओल में हमेशा से ही अच्छे रिश्ते नहीं रहे हैं. सनी देओल से हेमा मालिनी उम्र में 9 साल बड़ी हैं.
6/8

कबीर बेदी (Kabir Bedi) की चौथी पत्नी हैं परवीन दुसंज. पूजा बेदी (Pooja Bedi) और परवीन में 5 साल का अंतर है. दरअसल पूजा बेदी अपनी सौतेली मां से 5 साल बड़ी हैं.
7/8

पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) भले ही एक दौर में सोनी राजदान (Soni Razdan) से नफरत करती हों. लेकिन अब दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग देखी जाती है. अक्सर पूजा और सोनी को एक साथ स्पॉटि किया जाता है. सोनी अपनी बेटी पूजा से 16 साल बड़ी हैं.
8/8

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)ने श्रीदेवी (Sridevi) को कभी भी अपनी मां के रूप में स्वीकार नहीं किया था. अर्जुन कपूर से श्रीदेवी उम्र में 18 साल बड़ी थीं.
Published at : 16 Jan 2022 03:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion