Agneepath से लेकर Sooryavansham तक, बॉलीवुड की इन फिल्मों ने फ्लॉप होकर भी रचा इतिहास
फिल्म पसंद आई इसलिए हिट हो गई ये तो आम बात है. लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई और बाद में उसे दर्शकों का खूब प्यार मिला ऐसा हो तो असल में फिल्म बनाने की मेहनत वसूल हो जाती है. ऐसा बॉलीवुड में कई फिल्मों के साथ हुआ भी है. चलिए बताते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAgneepath: फिल्म जब रिलीज हुई तो ये बुरी तरह फ्लॉप रही थी. लेकिन रिलीज के कुछ समय बाद जब लोगों ने इसे टीवी और वीसीआर पर देखा तो अमिताभ बच्चन अपने स्टाइल, डायलॉग से खूब छाए और आज भी इस फिल्म को खूब पसंद किया जाता है. (फोटो - सोशल मीडिया)
Jo Jeeta Wahi Sikandar: आमिर खान आज बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाते हैं, जिनकी हर फिल्म दर्शकों को खूब भाती है. लेकिन उनकी जो जीता वही सिकंदर लोगों को पसंद नहीं आई थी. ये फिल्म खासतौर से यूथ के लिए थी लेकिन सिनेमाघरों में इसका जादू नहीं चला पर बाद में टीवी पर इस फिल्म को खूब पसंद किया गया. (फोटो - सोशल मीडिया)
Andaz Apna Apna: आमिर खान और सलमान खान की इस फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी का तड़का था. उस पर क्राइम मास्टर गोगो का शैतानी दिमाग. पर्दे पर तो इस फिल्म का जादू कुछ खास नहीं चला लेकिन 90 के दशक की ये फिल्म आज की पीढ़ी की भी फेवरेट हैं. आज ये बेस्ट कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. (फोटो - सोशल मीडिया)
Sooryavansham: अमिताभ बच्चन के डबल रोल वाली ये फिल्म सिनेमाघरों में भले ही फ्लॉप रही हो लेकिन टीवी पर इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी ये फिल्म आती है तो लोग इसे जरूर देखते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Lakshya: ऋतिक रोशन की लक्ष्य खासतौर से युवाओं को प्रेरित करने वाली फिल्म थी. जिसे शुरुआत में कोई खास पसंद नहीं किया गया था लेकिन कुछ समय बाद इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिला और इसे ऋतिक की बेहतरीन फिल्मों में शामि किया जाता है. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -