TV Comedians: गुमनामी के अंधेरे खो गए टीवी के ये मशहूर कॉमेडियन, Kapil Sharma की पॉपुलैरिटी ने फीकी कर दी चमक !
एहसान कुरैशी (Ahsaan Qureshi) से लेकर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) तक, इन कॉमेडियन्स को दर्शकों ने लंबे समय से टीवी पर नहीं देखा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुनील पॉल ने ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज से अपनी पहचान बनाई. सुनील ने कई फिल्मों में कॉमेडी रोल किए . सुनील लंबे समय से ना किसी फिल्म और ना ही किसी शो में दिखाई दिए हैं.
राजू श्रीवास्तव का नाम इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन के तौर पर लिया जाता था. द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज, कॉमेडी सर्कस और द कपिल शर्मा शो में काम करने के बाद लंबे समय से राजू टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं.
गोपी भल्ला ने एफआईआर में हेड कॉन्सटेबल के किरदार से खूब हंसाया लेकिन शो के खत्म होने के बाद कॉमेडियन गायब हो गए औऱ दोबारा कभी नहीं दिखाई दिए.
कपिल शर्मा से अलविदा लेने के बाद सुनील ग्रोवर कई फिल्मों और वेब शो में अपना धमाल दिखा रहे हैं.
एहसान कुरैशी ने कॉमेडी से पूरे देश में पहचान बनाई, एक्टर ने कई सोज में काम किया लेकिन इसके बाद वह गुमनामी के अंधेरे में खो गए. फैंस उन्हें आज भी तलाशते हैं लेकिन एहसान का कुछ पता नहीं.
राजीव ठाकुर ने लंबे समय तक कॉमेडी सर्कल और द कपिल शर्मा में काम किया है. राजीव लंबे समय से कॉमेडी शो पर भी नहीं दिखे हैं, वह बिल्कुल ही गायब-से हो गए हैं.
परेश गंतरा ने कई फिल्मों और टीवी शोज में अपना जलवा दिखाया है. परेश ने कुछ समय तक द कपिल शर्मा शो में भी काम किया, इसके बाद एक्टर भाखरवाड़ी में भी दिखाई दिए थे.
वीआईपी यानी विजय इश्वरलाल पवार ने कॉमेडी सर्कस में अपना जलवा दिखाया था. इसके बाद वीआईपी ने भाखड़वाड़ी टीवी शो में काम किया. वीआईपी का भी कॉमेडी की दुनिया में सिक्का कुछ खास नहीं चला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -