एक्सप्लोरर
बहन की शादी में झूमकर नाचीं Aishwarya Rai, विदाई पर मौसी के आंसू पोंछती दिखीं Aaradhya Bachchan, देखें तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/61e0955356223817e4b294d55c3aefc8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐश्वर्या राय कज़िन के वेडिंग फंक्शन में (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6
![ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने हाल ही में कज़िन श्लोका शेट्टी का वेडिंग फंक्शन अटेंड किया था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/9cc00750016e4bd9d21db66519fb9e2aad77d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने हाल ही में कज़िन श्लोका शेट्टी का वेडिंग फंक्शन अटेंड किया था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6
![इन तस्वीरों में साफ है कि ऐश्वर्या राय, आराध्या बच्चन और अभिषेक बच्चन ने कितनी मस्ती की. तीनों एक साथ स्टेज पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/5470a675db8b40becd3b3c01f36cba792ad31.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन तस्वीरों में साफ है कि ऐश्वर्या राय, आराध्या बच्चन और अभिषेक बच्चन ने कितनी मस्ती की. तीनों एक साथ स्टेज पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/6
![वहीं ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के साथ भी खूब ठुमके लगाए. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. ये एक ग्रैंड सेलिब्रेशन था जिसमें ऐश्वर्या परिवार के साथ शामिल हुईं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/fae16e6c9f42724b01f88eaa31b534a86c642.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के साथ भी खूब ठुमके लगाए. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. ये एक ग्रैंड सेलिब्रेशन था जिसमें ऐश्वर्या परिवार के साथ शामिल हुईं. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/6
![एक तस्वीर में ऐश्वर्या राय बड़ी बहन होने का फर्ज निभा रही हैं और परंपराओं का पालन करते हुए दूल्हे और दुल्हन को टीका करती नजर आ रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/0995049c3956c8d8ef872b9683c7fab5db721.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक तस्वीर में ऐश्वर्या राय बड़ी बहन होने का फर्ज निभा रही हैं और परंपराओं का पालन करते हुए दूल्हे और दुल्हन को टीका करती नजर आ रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/6
![इस शादी में भी ऐश्वर्या राय हमेशा की तरह परियों सी खूबसूरत दिखीं. उन्होंने लाल रंग का खूबसूरत आउटफिट पहना था जबकि बेटी आराध्या के लिए उन्होंने पिंक कलर का लहंगा चुना. जिसमें आराध्या बेहद प्यारी लग रही थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/defb37cbb55ce7f31361110e83adb3e23fff4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस शादी में भी ऐश्वर्या राय हमेशा की तरह परियों सी खूबसूरत दिखीं. उन्होंने लाल रंग का खूबसूरत आउटफिट पहना था जबकि बेटी आराध्या के लिए उन्होंने पिंक कलर का लहंगा चुना. जिसमें आराध्या बेहद प्यारी लग रही थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/6
![ये शादी साउथ इंडियन रीति रिवाजों से हुई जिसमें परपंराओं का पूरा ध्यान रखा गया था. वहीं एक और बेहद प्यारी तस्वीर इस शादी से सामने आई है जिसमें आराध्या मौसी की विदाई में उनके गले मिलतीं और उन्हें चुप कराती नजर आ रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/a2e39761f87aeef1b0b1275f722de5b0f2ba7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये शादी साउथ इंडियन रीति रिवाजों से हुई जिसमें परपंराओं का पूरा ध्यान रखा गया था. वहीं एक और बेहद प्यारी तस्वीर इस शादी से सामने आई है जिसमें आराध्या मौसी की विदाई में उनके गले मिलतीं और उन्हें चुप कराती नजर आ रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 16 Aug 2021 08:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)