सोने से बनी कांजीवरम साड़ी पहनकर दुल्हन बनी थीं Aishwarya Rai, आज तक नहीं दिखी बॉलीवुड में इतनी सुंदर दुल्हन
ऐश्वर्या ने शादी के लिए भारी भरकम डिजाइनर लहंगे को छोड़ कांजीवरम साड़ी को ही चुना. इसके पीछे भी खास कारण था. दरअसल, ऐश्वर्या मूल रूप से साउथ इंडियन हैं. लिहाजा शादी के खास मौके पर वो अपनी परंपराओं के अनुरूप ही तैयार हुईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं यकीन मानिए आज तक इंतनी सुंदर दुल्हन कहीं देखी ही नहीं गई, जितनी ऐश्वर्या राय अपनी शादी के दिन लगी थी. 20 अप्रैल 2007 को जब ऐश्वर्या राय और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन शादी के बंधन में बंध गए.
इस शादी पर लाखों लोगों की नजरें थीं. हर कोई दूल्हा-दुल्हन और बच्चन परिवार की एक झलक पाना चाहता थे. जब दुल्हन ऐश्वर्या और दूल्हा अभिषेक की पहली झलक सामने आई तो हर कोई बस देखता ही रह गया. खासतौर से ऐश्वर्या राय को.
जी हां… ऐश्वर्या को दुल्हन के लिबास में देखकर तो ऐसा लगा मानो स्वर्ग की अप्सरा जमीन पर उतर आई हो. सुनहरे रंग की कांजीवरम साड़ी, जिसे सोने के तारों से बनाया गया था.
मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला ने ऐश्वर्या की वेडिंग साड़ी को डिजाइन किया था. जिसमें केवल सोने ही नहीं बल्कि स्वारोवस्की के क्रिस्टल का इस्तेमाल भी किया गया था. जिसकी कुल लागत 75 लाख रुपये आई थी.
इस साड़ी के साथ ऐश्वर्या ने कुंदन, सोने से बने भारी भरकम जड़ाऊ हार पहने थे. बाजूबंद, मांग टीका, माथा पट्टी... हर वो श्रृंगार जो एक दुल्हन करती है, ऐश्वर्या राय ने किया था.
अब ऐश्वर्या की चोटी पर नजर डालिए. ऐश्वर्या ने शादी के दिन अपना हेयरस्टाइल भी काफी ट्रेडिशनल रखा था. सोने से बनी चोटी और गजरे से बालों को सजाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -