जब-जब साड़ी में Aishwarya Rai घर से निकलीं, तो खूबसूरती देख लोगों का दिल धड़क गया
ये तस्वीर 2002 की है जब Cannes film festival में देवदास की स्क्रीनिंग के लिए शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और संजय लीला भंसाली पहुंचे थे. यहां भी ऐश्वर्या राय पीले कलर की साड़ी में नज़र आईं. उस समय उनके इस लुक के खूब चर्चे हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये तस्वीर 2003 की है जब ऐश्वर्या राय कान्स पहुंचीं थीं, यहा रेड कार्पेट वो ग्रीन कलर की साड़ी में नज़र आईं. यहां जब वो रेड कार्पेट पर ऐसे उतरीं तो सबकी निगाहें उन पर टिक गईं.
ऐश्वर्या राय की उम्र 47 साल है लेकिन वो जब भी नज़र आती हैं लोग कहते हैं कि उनकी उम्र कम होती जा रही है.
रेड और पिंक साड़ी में कुछ इस तरह एक बार जब ऐश्वर्या दिखीं तो लोग उन पर से नज़रें नहीं हटा पाए.
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. उसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया.
हम दिल दे चुके सनम, देवदास जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. ऐश्वर्या राय शादी के बाद फिल्मों से दूर हैं. कभी-कभार वो फिल्में कर लेती हैं लेकिन अभी उनका पूरा फोकस बेटी आराध्या के पालन पोषण पर है.
ऐश्वर्या राय समय पहले बेटी आराध्या के साथ कुछ इस तरह बाहर निकलीं. ऑफ ह्वाइट कलर इस साड़ी में ये अभिनेत्री इतनी खूबसूरत लग रही थीं लोग उन्हें देखते ही रह गए.
ऐश्वर्या राय की पहली फिल्म इरुवर तमिल में बनी जिसे मणिरत्नम ने निर्देशित किया था. हिन्दी में उन्होंने फिल्म 'और प्यार हो गया' से डेब्यू किया.
अक्सर इवेंट में ये अभिनेत्री साड़ी पहने नज़र आती हैं. बड़े पर्दे से वो काफी समय से दूर हैं लेकिन अब भी जब वो बाहर निकलती हैं लोग उनकी एक झलक पाने के लिए क्रेजी हो जाते हैं.
ऐश्वर्या राय इस अंदाज में एक बार जब इवेंट में पहुंचीं तो लोग उनके कायल हो गए.
लाल साड़ी ऐश्वर्या राय का फेवरेट है. वो कई बार रेड कलर पहने नज़र आ चुकी हैं.
मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन वैसे तो हर तरह के आउटफिट में खूबसूरत नज़र आती हैं लेकिन जब बात साड़ी की आती है तो उनकी खूबसूरती को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. ये अभिनेत्री विदेशों में भी कई बार साड़ी पहने नज़र आ चुकी हैं. उनका खूबसूरत अवतार देखकर भारत में ही नहीं बाहर भी लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. आज देखिए ऐश्वर्या राय की साड़ी में ऐसी ही तस्वीरें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -