Aishwarya Rai Bachchan ने अपनी शादी में पहनी थी 75 लाख की साड़ी, सोने से सजी साड़ी में लगी थीं बेहद खूबसूरत
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) की शादी को 14 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन आज भी यह शादी किसी परी कथा से कम नहीं लगती है. जी हां, 20 अप्रैल 2007 को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने शादी करके अपने सभी फैन्स को चौंका दिया था. इस शादी में एक बात ऐसी थी जिसके बारे में जानकर फैन्स की आंखें फटी की फटी रह गईं थीं और वो बात थी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय द्वारा पहनी गई साड़ी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के मौके पर ऐश्वर्या ने ख़ास तौर पर डिज़ाइन नीता लुल्ला द्वारा बनाई गई कांजीवरम साड़ी पहनी थी. इस गोल्डन साड़ी की खासियत के बारे में जानकर आपको भी एक पल के लिए आश्चर्य होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या ने शादी के मौके पर जो साड़ी पहनी थी उसमें सोना लगाया था. यहां तक कि साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए इसमें महंगे क्रिस्टल्स का भी इस्तेमाल किया गया था.
ख़बरों की मानें तो ऐश्वर्या राय द्वारा शादी के मौके पर पहनी गई यह साड़ी 75 लाख रूपए कीमत की थी. कहा जाता है कि अपनी शादी में आज तक किसी भी एक्ट्रेस ने इतनी महंगी साड़ी नहीं पहनी है. वहीं शादी के मौके पर अभिषेक भी क्रीम कलर की शेरवानी में नज़र आए थे.
बहरहाल, हाल ही में अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बिटिया आराध्या का 10वां जन्मदिन मनाने मालदीव पहुंचे हुए थे. इस दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जो काफी वायरल हुई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -