Bollywood Actress Career: बॉलीवुड की इन हसिनाओं ने करियर के पीक पर शादी कर बसा लिया था घर, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने तब शादी करने का रिस्क लिया जब वह बॉलीवुड में राज कर रही थीं. उन्होंने करियर के ऊपर अपनी पर्सनल लाइफ को तवज्जो दी और शादी कर लाइफ में सेटल हो गईं. आइए नजर डालते हैं इन्हीं एक्ट्रेसेस पर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐश्वर्या राय: ब्यूटी क्वीन रह चुकीं ऐश्वर्या ने भी सफल करियर के बीच में शादी कर घर बसाना ठीक समझा. जिस समय ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन के साथ सात फेरे लिए, उस समय वह गुरु, 'प्रोवोक्ड', 'धूम 2' जैसी फिल्मों के कारण बेहद चर्चा में थीं. शादी के कई सालों बाद ऐश्वर्या ने 'जज़्बा' और 'ए दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों से कमबैक किया.
माधुरी दीक्षित: 'हम आपके हैं कौन', 'तेजाब', 'खलनायक', 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी माधुरी ने 1999 में एनआरआई डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर अपना घर बसा लिया था. इस वक्त माधुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं.
मीनाक्षी शेषाद्रि: 80-90 के दशक की टॉप अभिनेत्री रहीं मीनाक्षी ने 'दामिनी' , 'घायल' और 'हीरो' जैसी फिल्मों में काम किया था लेकिन इसी दौरान उन्होंने हरीश मैसूर से शादी कर बॉलीवुड छोड़ सबको चौंका दिया था. मीनाक्षी अब पति और अपने दो बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं.
श्रीदेवी: बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार के नाम से चर्चित श्रीदेवी ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक कई हिट फ़िल्में दीं. चांदनी, मिस्टर इंडिया, खुदा गवाह, चालबाज़ और लाडला जैसी फिल्मों में उनकी परफॉरमेंस आज भी याद की जाती है. श्रीदेवी ने भी अपने करियर के पीक पर बोनी कपूर के साथ घर बसा लिया था. शादी के बाद उन्होंने फ़िल्में साइन करना ना के बराबर कर दिया था और अपनी बेटियों की परवरिश में व्यस्त हो गई थीं.
काजोल: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कभी खुशी कभी गम', 'कुछ कुछ होता है', करण-अर्जुन' और 'बाज़ीगर' जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली काजोल भी अपने करियर के पीक पर पहुंचकर घर बसाने वाली अभिनेत्रियों में शुमार थीं.. उन्होंने 1999 में अजय देवगन से शादी कर ली थी हालांकि काजोल फिल्मों से दूर नहीं हुईं. उन्होंने कुछ सालों बाद माय नेम इज खान और दिलवाले जैसी फिल्मों से सफल कमबैक किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -