एक्सप्लोरर
Indian Beauty Queens: युक्ता मुखी से डायना हेडन तक, जानिए कौन हैं भारत की इन ब्यूटी क्वीन्स के पति

युक्ता मुखी, डायना हेडन, रीता फारिया
1/5

भारत की पहली मिस वर्ल्ड बनी थीं रीता फारिया. पेशे से डॉक्टर रीता फारिया 1966 में ये खिताब जीती थीं. उन्होंने डेविड पॉवेल नाम के डॉक्टर संग शादी की है. शादी के बाद वह डबलिन में सेटल हो गई है.
2/5

बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी रचा ली थी.
3/5

डायना हेडन 1997 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. वह शादी के बाद यूएस शिफ्ट हो चुकी हैं. उनके पति का नाम कॉलिन डिक हैं. कॉलिन डिक बिजनेसमैन हैं.
4/5

1999 में भारत की झोली में मिस वर्ल्ड का खिताब डालने वालीं युक्ता मुखी ने साल 2008 में अमेरिकी बिजनेसमैन प्रिंस टली से शादी की थी. शादी के 6 साल बाद उनका तलाक हो गया था.
5/5

लारा दत्ता साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनी थीं. लारा दत्ता ने भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति से शादी रचाई है. बॉालीवुड की चर्चित एक्ट्रेस लारा दत्ता अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं.
Published at : 16 Dec 2021 10:26 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement