जब अचानक रोका करने Aishwarya Rai के घर पहुंच गए थे Abhishek Bachchan, घबरा गई थीं एक्ट्रेस
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी भी बॉलीवुड की सबसे दिलचस्प प्रेम कहानियों में से एक है. दोनों प्यार में धोखा खाने के बाद एक-दूसरे के करीब आए थे. ऐश्वर्या जहां सलमान खान और विवेक ओबेरॉय से ब्रेकअप के बाद अभिषेक से जुड़ी थीं. वहीं अभिषेक भी करिश्मा कपूर से सगाई टूटने का दर्द झेल चुके थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों ने 'कुछ ना कहो', 'उमराव जान' जैसी फिल्मों में काम किया था लेकिन अभिषेक-ऐश्वर्या का प्यार फिल्म 'गुरु' के सेट पर परवान चढ़ा था. अभिषेक ने टोरंटो में हुए फिल्म के प्रीमियर पर ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया था. जिसे ऐश्वर्या ने झट से स्वीकार कर लिया था.
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने अभिषेक से शादी को लेकर दिलचस्प खुलासे किए थे. उन्होंने कहा था, 'अभिषेक ने मुझे इतने खूबसूरत तरीके से प्रपोज किया था कि मैं इनकार ही नहीं कर पाई थी. इसके बाद हम टोरंटो से इंडिया आए तो परिस्थितियां इतनी जल्दी बदलीं कि कुछ समझ ही नहीं पाई.'
ऐश्वर्या ने आगे कहा था, 'इंडिया लौटते ही अभिषेक ने मुझे कॉल करके कहा, मैं पूरी फैमिली के साथ तुम्हारे घर पर रोका करने आ रहा हूं. मैंने फोन रखा और सोचा कि ये रोका क्या होता है? मैं साउथ इंडियन हूं इसलिए नहीं जानती थी कि रोका क्या होता है? मैं बहुत घबरा गई थी.'
ऐश्वर्या आगे बोलीं, 'मैंने फिर अभिषेक को कहा कि मेरे पापा शहर से बाहर हैं. इसलिए अभी रोका नहीं हो पाएगा.अभिषेक ने एक नहीं सुनी और वो बोले कि हमारा पूरा परिवार तुम्हारे घर आने के लिए निकल चुका है.'
ऐश्वर्या ने आगे बताया, 'इसके बाद अभिषेक पा (अमिताभ बच्चन) और मां (जया बच्चन) के साथ मेरे घर पहुंचे और हमारा रोका हो गया. इसके बाद मुझे समझ में आया कि रोके में मेरी सगाई हो गई है. मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा था.' आपको बता दें कि इसके बाद 20 अप्रैल, 2007 को दोनों ने शादी कर ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -