एक्सप्लोरर
Bollywood Enemies Who Should Become Friend: एक दूसरे का नाम भी लेने से बचते हैं ये एक्टर्स, एक बार फिर साथ देखने के लिए बेताब हैं फैंस
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/57b308f55b42613b382378cb3a21724e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान, रेखा, ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन
1/6
![अमिताभ बच्चन और रेखा ने साथ में कई यादगार फिल्में दी हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला. लेकिन दोनों के बीच ऐसे हालात पैदा हुए कि आज दोनों एक दूसरे के सामने आने और नाम लेने से भी बचते हैं. दोनों के फैंस ये जरूर चाहते होंगे कि आपसी दूरियां मिटा एक बार फिर से किसी फिल्म में दोनों साथ नजर आएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/99a7c71e487271d28ec89e266ad3dab8d1d1c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन और रेखा ने साथ में कई यादगार फिल्में दी हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला. लेकिन दोनों के बीच ऐसे हालात पैदा हुए कि आज दोनों एक दूसरे के सामने आने और नाम लेने से भी बचते हैं. दोनों के फैंस ये जरूर चाहते होंगे कि आपसी दूरियां मिटा एक बार फिर से किसी फिल्म में दोनों साथ नजर आएं.
2/6
![सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने साथ में हम दिल दे चुके सनम में काम किया था. उस फिल्म के बाद दोनों रिलेशनशिप में भी आए. लेकिन ब्रेकअप के बाद दोनों दुश्मन बन गए. दोनों को उनके फैंस फिर से एक साथ फिल्मी पर्दे पर देखना चाहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/8467d63d95ea4a7a5bd6995102c9f874420d6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने साथ में हम दिल दे चुके सनम में काम किया था. उस फिल्म के बाद दोनों रिलेशनशिप में भी आए. लेकिन ब्रेकअप के बाद दोनों दुश्मन बन गए. दोनों को उनके फैंस फिर से एक साथ फिल्मी पर्दे पर देखना चाहते हैं.
3/6
![मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी ने मर्डर जैसी सुपरहिट फिल्म में साथ काम किया था. लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई. मल्लिका ने तो इमरान का मजाक उड़ाते हुए ये तक कह दिया था कि वह दुनिया के सबसे बुरे किसर हैं. दोनों के बीच की दरार आज तक कायम है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/169af26bebfa81444d894fb0616eeb3bc1c7a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी ने मर्डर जैसी सुपरहिट फिल्म में साथ काम किया था. लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई. मल्लिका ने तो इमरान का मजाक उड़ाते हुए ये तक कह दिया था कि वह दुनिया के सबसे बुरे किसर हैं. दोनों के बीच की दरार आज तक कायम है.
4/6
![कंगना रनौत और करण जौहर भी एक दूसरे के दुश्मन समान हैं. दोनों की दुश्मनी जगजाहिर है. हालांकि करण बहुत अच्छे फिल्ममेकर और कंगना बेहतरीन अदाकारा हैं. ऐसे में फैंस चाहते हैं कि दोनों दुश्मनी छोड़ साथ में काम करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/ee515335d0e8627263222df0fa2ce41cd8f60.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंगना रनौत और करण जौहर भी एक दूसरे के दुश्मन समान हैं. दोनों की दुश्मनी जगजाहिर है. हालांकि करण बहुत अच्छे फिल्ममेकर और कंगना बेहतरीन अदाकारा हैं. ऐसे में फैंस चाहते हैं कि दोनों दुश्मनी छोड़ साथ में काम करें.
5/6
![सनी देओल और हेमा मालिनी दोनों रिश्ते में मां बेटे लगते हैं. दोनों ने सैकड़ों फिल्मों में काम किया है. लेकिन दोनों कभी एक साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आ. दोनों के फैंस की दोनों को एक साथ किसी फिल्म में देखने की इच्छा अब तक अधूरी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/4c0e27c6695b69ac3b9855ab1fd9ef43c212d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी देओल और हेमा मालिनी दोनों रिश्ते में मां बेटे लगते हैं. दोनों ने सैकड़ों फिल्मों में काम किया है. लेकिन दोनों कभी एक साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आ. दोनों के फैंस की दोनों को एक साथ किसी फिल्म में देखने की इच्छा अब तक अधूरी है.
6/6
![सलमान खान और विवेक ओबरॉय के बीच भी दुश्मनी का रिश्ता है. दोनों के बीच दरार ऐश्वर्या राय को लेकर ही पड़ी थी. हालांकि पहले दोनों दोस्त हुआ करते थे. विवेक ओबेरॉय उस विवाद के बाद कभी सलमान के साथ नहीं दिखे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/b310776841ce6202bb18c29b2a77582fb7ed8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान और विवेक ओबरॉय के बीच भी दुश्मनी का रिश्ता है. दोनों के बीच दरार ऐश्वर्या राय को लेकर ही पड़ी थी. हालांकि पहले दोनों दोस्त हुआ करते थे. विवेक ओबेरॉय उस विवाद के बाद कभी सलमान के साथ नहीं दिखे.
Published at : 08 Jan 2022 06:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)