स्टाइल में मां Kajol से कम नहीं है Ajay Devgan की लाडली Nysa Devgan, कई बार तो एक्ट्रेस की लगती हैं डिट्टो कॉपी
एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल की बेटी न्यासा आज अपना 18वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर अजय और काजोल ने बेटी को खास अंदाज में विश किया. (Photo Credit - Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App18 साल की हो चुकीं न्यासा खूबसूरती और स्टाइल में मां काजोल से रत्ती भर भी कम नहीं हैं. बल्कि कई बार तो उन्हें देखकर काजोल के बॉलीवुड डेब्यू की याद आ जाती है. (Photo Credit - Instagram)
20 अप्रैल, 2003 में जन्मीं न्यासा अक्सर मां काजोल के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं और मौकों पर मां काजोल की हुबहू कॉपी लगती हैं. यकीन न हो तो ये तस्वीरें देख लीजिए.(Photo Credit - Instagram)
वहीं न्यासा के स्टाइल के बारे में क्या कहना. उनके स्टाइल का ही जादू है कि जो भी तस्वीर न्यासा सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं वो तुरंत वायरल हो जाती है. (Photo Credit - Instagram)
न्यासा के इसी अंदाज को देखकर ही अक्सर उनके बॉलीवुड डेब्यू की खबरें आती रहती हैं. लेकिन अब तक इस बारे में देवगन परिवार की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है. (Photo Credit - Instagram)
फिलहाल न्यासा अपनी पढ़ाई में बिजी हैं और वो विदेश में स्टडी कर रही हैं. हो सकता है आने वाले सालों में न्यासा बॉलीवुड की किसी फिल्म में जरूर नजर आए. (Photo Credit - Instagram)
वहीं काजोल के अलावा न्यासा पिता अजय देवगन के भी काफी करीब है और इन तस्वीरों से दोनों की बॉन्डिंग का भी साफ पता चलता है. (Photo Credit - Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -