मार्च में OTT पर धमाका करने आ रही हैं ये वेब सीरीज और फिल्में, अजय देवगन भी लगाएंगे तड़का
ओटीटी पर आज के टाइम में रोज नई-नई वेब सीरीज और फिल्म लोगों के लिए रिलीज की जा रही हैं। बड़े-बड़े बेनर्स भी अपनी फिल्मों के लिए ओटीटी को एक बहतर ऑप्शन मान रहे हैं. ऐसे में मार्च के महीने में भी कई वेब सीरीज व फिल्मों से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (Upcoming Ott Series And Films) अलग अलग कंटेट से गुल्जार रहेंगे, जिसमें एक्शन से लेकर रोमांच तक की धमाकेदार डोज मिलने वाली है. चलिए जानते हैं एक एक कर उनके नाम..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनदेखी सीजन 2- आने वाले 4 मार्च को एक वेब सीरीज रिलीज होगी जिसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. इस वेब सीरीज का नाम 'अनदेखी सीजन 2' (Undekhi 2) है.
रुद्रा- छह एपिसोड वाले इस सीरीज में अजय देवगन और ईशा देओल नजर आएंगे, जहां अजय एक पुलिसवाले की भूमिका में होंगे. रुद्रा (Rudra) वेब सीरीज से अजय देवगन ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे हैं. यह सीरीज डिज्नी+हॉटस्टार पर 4 मार्च को रिलीज होगी.
जलसा- आने वाले को 18 मार्च अमेजन प्राइम वीडियो पर विद्या बालन और शेफाली शाह की फिल्म 'जलसा' (Jalsa) रिलीज हो रही है. डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी की इस ड्रामा थ्रिलर की कहानी एक जर्नलिस्ट और एक कुक के स्ट्रगल की कहानी है.
वांडरलस्ट- रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला एक सीरीज में नजर आएंगे. इस सीरीज में 4 एपिसोड है जिसका नाम 'वांडरलस्ट' ( Wanderlust) है. ये एक ट्रेवल शो है जिसमें अबू धाबी की अलग-अलग लोकेशंस की सैर करते ये सितारे दिखेंगे.
अपहरण 2- सबका कटेगी दोबारा की टैगलाइन के साथ एकता कपूर अपहरण 2 (Apharan 2) के साथ लौटी हैं. 2 मार्च को रिलीज होने वाली इस सीरीज में अरुणोद्य सिंह नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -