Ajnabee फिल्म के 20 साल पूरे, Bipasha Basu ने शेयर की फिल्म के सेट पर हुई मजेदार बातें
अक्षय कुमार, बॉबी देओल, करीना कपूर और बिपाशा बसु स्टारर फिल्म अजनबी को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं. साल 2001 में आई ये फिल्म बॉक्स आफिस पर भले ही ज्यादा कमाल ना दिखा पाई हो लेकिन इस फिल्म और इसकी कास्ट के चर्चे आज भी खूब होते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअजनबी फिल्म से बिपाशा बसु ने डेब्यू किया था. और अब फिल्म के 20 साल पूरे होने पर उन्होंने सेट पर हुई कुछ मजेदार बातें शेयर की हैं. बिपाशा ने बताया कि जब वो पहले दिन सेट पर पहुंची थीं तो उनके हेयरस्टाइलिस्ट ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के रूल्स के बारे में समझाया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
बिपाशा बसु ने बताया कि इस फिल्म के बाद ही उन्हें सेक्सी का टैग मिला. आज के समय में सेक्सी एक कॉमन वर्ड बन चुका है लेकिन तब लोग इसके मायने अलग ही निकाल लेते थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
सिर्फ यहीं नहीं बिपाशा ने बताया कि एक दिन शूटिंग पर वो ice tea ग्लास में पी रही थीं जिससे देखने वाले उसे कुछ और ही समझ रहे थे जिसके बाद उन्हें सुझाव दिया गया था कि इसे कप में पीया जाए. ऐसे ही ना जाने कितने ही किस्से बिपाशा के साथ शूटिंग के दौरान हुए थे जो आज भी उनके जहन में जिंदा हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
बिपाशा बसु ने बताया कि उस वक्त उन्हें हर समय छतरी लेकर चलने की सलाह दी जाती थी. लेकिन तब वो नहीं समझ पाईं कि ऐसा क्यों कहा जाता था लेकिन आज सालों बात वो इस बात को अच्छे से समझ चुकी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
अजनबी फिल्म में अक्षय कुमार ने विलेन का रोल प्ले किया था. औ उन्हें इस रोल में काफी पसंद भी किया गया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -