Prthiviraj Teaser Scenes: Akshay Kumar का तेज और रानी बनीं Manushi Chhillar की खूबसूरती देख नहीं होगा फिल्म का इंतजार, ये हैं बेस्ट सीन
Prithviraj Teaser Best Scenes: सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar)की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'पृथ्वीराज' की रिलीजिंग डेट और टीजर सामने आ चुका है. फिल्म के टीजर ने दर्शकों में अलग ही एक्साइटमेंट पैदा कर दी है. आगे की स्लाइड्स में हम आपके लिए इस टीजर के कुछ सबसे शानदार सीन लेकर आए हैं जो इस फिल्म को देखने के बेसब्री आपमें कई गुना बढ़ा देंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म में अक्षय कुमार जहां राजा पृथ्वीराज के किरदार में दिखाई देने वाले हैं तो वहीं मानुषी छिल्लर इस फिल्म में रानी संयोगिता की भूमिका निभाती दिखाई देने वाली हैं.
टीजर में मानुषी छिल्लर की खूबसूरती के खूब चर्चे हो रहे हैं. हर कोई उनके रानी लुक और मासूमियत पर दिल हार रहा है.
वहीं बात करें अक्षय कुमार की तो एक बार फिर से अपने दबंग अंदाज से सभी को इंप्रेस करते दिखाई देने वाले हैं.
ये मानुषी का बॉलीवुड डेब्यू भी होगा. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनू सूद (Sonu sood) भी अहम किरदार में नजर आएंगे.
पृथ्वीराज चौहान फिल्म का टीज़र सामने आया है जिसको लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है और लगातार इस टीज़र को देखने की संख्या बढ़ती जा रही है.
बहुत कम समय में टीजर को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. टीजर का डायलॉग भी खूब वायरल हो रहा है.
फिल्म में म्यूजिक कमाल का है, साथ ही वॉइस ओवर भी जबरदस्त अंदाज में किया गया है. फिल्म के इस नए टीजर में वाकई एक्टर्स के किरदार की झलक देखने को मिलती है. 1 मिनट 22 सेकेंड के इस टीचर में देशभक्ति, एक्शन, डयलॉग, स्टाइल सब कुछ देखने को मिल रहा है.
पृथ्वीराज चौहान के ऊपर बनाई गई फिल्म में अक्षय कुमार का डायलॉग इस समय काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गया है उनका डायलॉग कुछ इस प्रकार है कि धर्म के लिए जिया हूं धर्म के लिए मरूंगा.
अक्षय कुमार का ये लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और उनकी कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
फिल्म का ये पोस्ट भी हाल ही में रिलीज किया गया है. पोस्टर में अक्षय कुमार और मानुषी घोड़े पर सवार जबरदस्त अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
हम पहले भी देख चुके है कि इंडियन हिस्टॉरिक फिल्में चाहे बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, पानीपत, मणिकर्णिका या फिर तानाजी हो. इन सभी को ऑडिएंस का भरपूर प्यार मिला, ऐसे में बॉक्स ऑफिर पर पृथ्वीराज का भी बोलबाला हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -