एक्सप्लोरर
Akshay Kumar: पहली फिल्म में केवल 7 सेकेंड का था रोल, राजीव भाटिया से बदलकर इस फिल्म की वजह से अक्षय कुमार रख लिया था नाम
1/7

राजीव भाटिया से अक्षय कुमार बनने तक का सफर भी इसी फिल्म से जुड़ा हुआ है. दरअसल इस फिल्म में जहां अक्षय ने केवल 7 सेकेंड का रोल निभाया तो लीड रोल में थे कुमार गौरव. फिल्म में कुमार गौरव के किरदार का नाम अक्षय ही था.
2/7

अक्षय कुमार ने शुरुआती दौर में पैसा कमाने के लिए कई काम किए. वो मार्शल आर्ट में ट्रेंड थे, उन्होंने शेफ का काम भी किया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने गहने तक बेचे थे. लेकिन एक बार जो वो इंडस्ट्री में घुसे तो फिर बॉलीवुड के खिलाड़ी का तमगा हासिल करने के बाद ही माने.
Published at :
और देखें























