Akshay Kumar हों या Kareena Kapoor, खूब घुमक्कड़ हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, पहली फुर्सत मिलते ही जानें कहां जाना करते हैं पसंद
Shahrukh Khan – दुनिया में ऐसी कौन सी जगह होगी जहां बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान न जा सकते हो. लेकिन जो जगह उनके दिल में है और जहां वो अक्सर समय बिताते नजर आते हैं वो है लंदन. लंदन में ही शाहरुख के बच्चे भी पढ़ते हैं और अक्सर शाहरुख वहां जाते रहते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAkshay Kumar – खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार साल भर फिल्मों में बिजी रहते हैं. और फिल्मों की शूटिंग के दौरान वो अक्सर देश दुनिया में घूमते ही रहते हैं. लेकिन फिर इस पूरी पृथ्वी पर एक जगह ऐसी है जहां वो परिवार के साथ सुकून के पल बिताना पसंद करते हैं और वो है केपटाउन. वहां उनका अपना घर भी है जहां वो अक्सर जाते हैं एक बार केपटाउन में अपने हाउस हेल्पर के बेटे संग तस्वीर शेयर कर भी अक्की सुर्खियों में आ गए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
Alia Bhatt – यूं तो आलिया अक्सर फिल्मों के सिलसिले में खूब घूमती ही रहती हैं लेकिन एक जगह जहां उनका दिल बसता है और वो है लंदन. जी हां...आलिया को लंदन में घूमना बहुत पसंद है. और टाइम मिलते ही वो भी लंदन की फ्लाइट पकड़ लेती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Kareena Kapoor - दो बच्चे, अपना घर और करियर सब कुछ संभालने के बाद जब वेकेशन की बारी आती है तो करीना के दिल की घंटी बजती है स्विटजरलैंड के लिए. जी हां...करीना के दिल के करीब स्विटजरलैंड है और उन्हें जैसे ही मौका मिलता है वो वहां समय बिताने के लिए निकल पड़ती हैं सैफ अली खान के साथ. (फोटो – सोशल मीडिया)
Karan Johar – करण जौहर भले ही एक्टर नहीं हैं लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी बॉलीवुड एक्टर से कहीं ज्यादा है. इनकी फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन की बात करें तो ये न्यूयॉर्क में समय बिताना काफी पसंद करते हैं. और इनकी फिल्मों में कहीं न कहीं न्यूयॉर्क की झलक आपको जरूर दिख जाएगी. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -