Akshay Kumar से लेकर Deepika Padukone तक, ये हैं बॉलीवुड के वो सितारे जिनकी अभी तक इस साल कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई
लाल सिंह चड्ढा के साथ आमिर खान बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये फिल्म अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित है और इसके दिसंबर 2021 में रिलीज होने की उम्मीद है. ये फिल्म साल 1994 में फॉरेस्ट में घटित एक घटना पर आधारित है. इस फिल्म में आमिर, करीना कपूर मुख्य भूमिका में होंगे. हालांकि इस साल अभी तक आमिर की कोई फिल्म नहीं आई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कुमार की भी इस साल कोई फिल्म अभी तक दर्शकों को देखने को नहीं मिली है. हालांकि बेल बॉटम नाम की एक स्पाई थ्रिलर फिल्म के साथ वो बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है और इसे असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखा है. अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी इस फिल्म में साथ स्क्रीन साझा करेंगे. बेल बॉटम की शूटिंग सितंबर 2020 में पूरी कर ली गई थी.
दीपिका भी इस साल बड़े पर्दे पर अब तक नहीं दिखी हैं. अब वो फिल्म 83 जो स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है उससे बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म कबीर खान द्वारा निर्देशित है. ये फिल्म साल 1983 के विश्व कप में कपिल देव की भूमिका पर आधारित है. दीपिका इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ दिखाई देंगी. इसी के साथ दीपिका पठान में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में दीपिका किंग खान उर्फ शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है.
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित बताई जा रही है.
रणबीर कपूर की साल 2021 में अभी तक कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. हालांकि रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म शमशेरा के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये फिल्म 1800 के दशक में बनी एक पीरियड ड्रामा है और इसका निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है. यह एक डकैत जनजाति की कहानी है जिसने ब्रिटिश शासन से अपने अधिकारों और स्वतंत्रता की लड़ाई में मोर्चा संभाला. इस फिल्म को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था. लेकिन इस फिल्म को साल 2021 में रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है.
फिल्म जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. ये फिल्म YRF की फिल्म है और निर्देशन दिव्यांग ठक्कर किया जाएगा. रणवीर ने फिल्म में एक गुजराती व्यक्ति की भूमिका निभाई है. जयेशभाई जोरदार तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी के लिए जानी जाने वाली शालिनी पांडे की पहली फिल्म है. फिल्म में रत्ना पाठक और बोमन ईरानी भी हैं.
शाहिद कपूर के फैन्स भी उनको इस साल पर्दे पर नहीं देख पाए हैं. हालांकि वो एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये फिल्म गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित है. जर्सी साल 2019 में आई तेलुगु फिल्म की रीमेक है. शाहिद मृणाल ठाकुर, पंकज कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. ये फिल्म इसी साल 2021 में रिलीज होने वाली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -