Bollywood New Jodi 2021: Akshay Kumar-Vaani Kapoor से लेकर Sidharth Malhotra-Kiara Advani तक, साल 2021 में बॉलीवुड में पहली बार दिखीं ये जोड़ियां
इस साल 2021 में कई बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्में रिलीज के लिए तैयार थी. कोरोना महामारी के चलते कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट ठंडे बस्ते में चली गईं. हालांकि इस साल कोरोना काल के बीच भी कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन सिनेमाघरों में नहीं बल्कि डिजीटल प्लेटफॉर्म पर. इस साल बॉलीवुड में कई नई जोड़ियां भी बनी जिन्होंने पहली बार एकसाथ स्क्रिन शेयर किया आज हम आपको उन्ही जोड़ियों के बार में बताने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम इसी साल यानि 19 अगस्त 2021 को रिलीज हुई थी. फिल्म बेल बॉटम की स्ट्रीमिंग अमेजॉन प्राइम पर किया गया. फिल्म बेल बॉटम में अक्षय कुमार के साथ पहली बार एक्ट्रेस वाणी कपूर स्क्रीन शेयर करती नजर आई थी.
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह हाल ही में 12 अगस्त 2021 को रिलीज हुई थी. फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा और किराया आडवाणी की जोड़ी पहली बार एक साथ काम करती दिखी थी. फिल्म में सिद्धार्थ औऱ कियारा का रोमांटिक जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 16 अक्टूबर 2021 को रिलीज की गई थी. इस फिल्म को भी अमेजन प्राइम के डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. फिल्म उधम सिंह में विक्की कौशल और बनीता संधु की जोड़ी पहली बार दर्शकों को देखने को मिली थी.
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वरुण शर्मा की फिल्म रूही इसी साल की शुरुआत में 11 मार्च 2021 को डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी. यह एक कॉमेडी हॉरर मूवी है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर पहली बार एक्टर राजकुमार राव और वरुण शर्मा संग स्क्रीन शेयर करती दिखी थीं.
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म डायब्बुक 29 अक्टूबर को ही अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई है. इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ एक्ट्रेस निकिता दत्ता पहली बार रोमांस करती दिख रही हैं. हालांकि ये एक हॉरर सस्पेंस फिल्म है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -