एक्सप्लोरर
पहली बार Raveena Tandon के साथ दिखेंगे Akshaye Khanna, बेव सीरीज 'Legacy' में दोनों की धमाकेदार एंट्री

अक्षय खन्ना, रवीना टंडन
1/6

मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन और अक्षय खन्ना पहली बार डायरेक्टर विजय गुट्टे की वेबसीरिस 'Legacy' में एक दूसरे के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे. पहली बार ये दोनों दिग्गज एक दिखाई देने वाले हैं.
2/6

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों किरदारों के बीच के हाई वोल्टेज ड्रामा दिखेगा. इस इस वेब सीरिज की शूटिंग कई देशों में हो चुकी हैं.
3/6

इसके डायरेक्टर विजय गुट्टे इसके पहले 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ' बना चुके हैं, जिसने काफी प्रशंसा भी बटोरी. अब वो 'Legecy' के जरिये डिजिटल की दुनिया में अक्षय खन्ना और रवीना टंडन को साथ ला रहे हैं.
4/6

प्रोजेक्ट के बारे में अक्षय खन्ना का कहना है, " उन कहानियों पर काम करने में अच्छा लगता है जहां आप लिमिट से बाहर जाकर अपनी काबिलियत को दिखा पाएं.'' आगे एक्टर ने कहा कि वो खुश हैं कि सीरिज की दुनिया में वो Legacy से अपना कदम रख रहे हैं.
5/6

एक्ट्रेस रवीना भी खुशी से फूली नहीं समा रही और अपने अनुभव को साझा करते हुए कहती हैं " legecy दो शक्तिशाली शख्सियतों की एक बहुत ही दिलचस्प कहानी हैं जिसमें काफी मनोरंजन हैं और ड्रामा हैं. और इसी वजह ने मुझे ये सीरीज करने के लिए मजबूर कर दिया. इस सीरीज में अपने अभिनय क्षमता को दिखाने पर पूरा जोर दिया हैं. मैं बहुत खुश हूं Legacy का हिस्सा बनकर " .
6/6

डायरेक्टर विजय गुट्टे के लिए ये पल बेहद खुशी का हैं प्रोजेक्ट के बारे में वो कहते हैं कि "Legacy मेरी आकांक्षाओ से भरी योजना हैं जिसे बड़े पैमाने पर तैयार किया गया हैं, जहाँ प्रोफेशनल जगत की अंधेर सच्चाइयों से पर्दा उठेगा. मैं अक्षय और रवीना के साथ काम करने के लिए बहुत रोमांचित हूं.'
Published at : 13 Apr 2021 12:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion