बेबी डॉल मैं सोने दी: क्रिसमस और New Year Eve के लिए परफेक्ट है Alaya F का ये अवतार
किसी भी क्रिसमस पार्टी या New Year Eve के लिए अलाया की ये ड्रेस बिल्कुल परफेक्ट है. अगर आप अब तक कन्फ्यूज़न में हैं अपनी ड्रेस को लेकर तो इससे बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता. (Source - Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउनकी तरह उनका नाम भी काफी स्टाइलिश है. Alaya F का पहले नाम अलाया फर्नीचरवाला था. लेकिन फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर छोटा कर लिया. (Source - Instagram)
बेहद ही स्टाइलिश और ग्लैमर अलाया एफ अपने ड्रेसिंग सेंस और खूबसूरती के कारण अक्सर खबरों में बनी रहती हैं. जैसे ही वो कोई भी तस्वीर शेयर करती हैें तो उसे वायरल होते देर नहीं लगती. (Source - Instagram)
उनकी तरह उनका नाम भी काफी स्टाइलिश है. Alaya F का पहले नाम अलाया फर्नीचरवाला था. लेकिन फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर छोटा कर लिया. (Source - Instagram)
पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है. लोगों को उनका काम पसंद आया. फिल्मों में आने से पहले अलाया एक्टिंग में डिप्लोमा भी कर चुकी हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग की क्लासेस ली हैं. (Source - Instagram)
पहली फिल्म जवानी जानेमन के बाद से ही वो लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. और चर्चा में बने रहने का कारण रहता है उनका बोल्ड और ग्लैमरस अवतार. उनका इंस्टाग्राम इस बात का सबूत भी है.(Source - Instagram)
अलाया एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी हैं. जो बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. पूजा बेदी भी काफी स्टाइलिश हैं और अलाया को देखकर पता चलता है कि खूबसूरती और स्टाइल उन्हें विरासत में मिला है. (Source - Instagram)
ऐसी ही एक तस्वीर ये भी है जिसमें वो वाकई सोने की बेबी डॉल ही नज़र आ रही है. बेहद खूबसूरत ये तस्वीर अलाया ने अपने इंस्टा पर शेयर की है. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. (Source - Instagram)
इसी साल अलाया एफ ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. वो जवानी जानेमन में वो सैफ अली खान और तब्बू के साथ फिल्म में नज़र आई थीं. इस एक फिल्म से हीं अलाया अच्छी खासी फैन फोलोइंग बना चुकी हैं.(Source - Instagram)
आज अलाया मुंबई के Black Frames Studio के बाहर स्पॉट हुई जहां भी उन्होंने पैपराज़ी को जमकर पोज़ दिए. इस दौरान अलाया व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में नज़र आई और हमेशा की तरह कैमरे उन पर जा टिके.(Source - Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -