Ali Zafar Birthday: एक्टिंग से पहले ये काम करते थे अली जफर, पाकिस्तान ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कमा चुके हैं नाम
अली जफर (Ali Zafar) एक एक्टर ही नहीं, बेहतरीन सिंगर, राइटर और पेंटर भी हैं. यह पाकिस्तान एक्टर अपने टैलेंड के बदौलत बॉलीवुड (Ali Zafar Bollywood) में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब रहा था, लेकिन पाकिस्तानी आर्टिस्टों पर बैन लगने के बाद, उन्हें पाकिस्तान वापस लौटना पड़ा. आज उनके जन्मदिन के मौके पर बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App18 मई 1980 को लाहौर, पाकिस्तान में जन्में अली जफर पढ़ाई में काफी अच्छे थे. उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में टॉ़प किया था.
लाहौर में अली स्कैच और पोर्ट्रेट बनाने का काम करते थे. उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत एक पाकिस्तानी नाटक से की थी. वह गाना गाने का भी काम करते थे.
उन्हें असली पहचान 2003 में आई एल्बम ‘हुक्का पानी’ के ‘छन्नो’ गाने से मिली. इसके लिए उन्हें बेस्ट एल्बम और बेस्ट मेल आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी मिला था.
अपने गुडलुक्स की वजह से 2012 में 'एशिया मोस्ट सैक्सिएस्ट मैन' लिस्ट में वह दूसरे स्थान पर रहे थे. इसके बाद अली जफर की पॉप्युलैरिटी बढ़ती चली गई.
‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘किल दिल’, ‘लंदन पेरिस न्यूयॉर्क’, ‘टोटल सयापा’ और ‘चश्मे बद्दूर’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में वह नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -